Na Kisi Ki Aankh Ka Noor Hoon

S N tripathi, Zafar Bahadur Shah

न किसी की आँख का नूर हूँ
न किसी की आँख का नूर हूँ
न किसी के दिल का क़रार हूँ
जो किसी के काम न आ सके
मैं वो एक मुश्त-ए-गुबार हूँ
न किसी की आँख का नूर हूँ

न तो मैं किसी का हबीब हूँ
न तो मैं किसी का रक़ीब हूँ
जो बिगड़ गया वो नसीब हूँ
जो उजड़ गया वो दयार हूँ
न किसी की आँख का नूर हूँ

मेरा रंग-रूप बिगड़ गया
मेरा यार मुझसे बिछड़ गया
जो चमन फ़िज़ां में उजड़ गया
मैं उसी की फ़स्ल-ए-बहार हूँ
न किसी की आँख का नूर हूँ

पए-फ़ातेहा कोई आये क्यूँ
कोई चार फूल चढ़ाये क्यूँ
कोई आ के शम्मा जलाये क्यूँ
मैं वो बेकसी का मज़ार हूँ
न किसी की आँख का नूर हूँ

Trivia about the song Na Kisi Ki Aankh Ka Noor Hoon by Mohammed Rafi

Who composed the song “Na Kisi Ki Aankh Ka Noor Hoon” by Mohammed Rafi?
The song “Na Kisi Ki Aankh Ka Noor Hoon” by Mohammed Rafi was composed by S N tripathi, Zafar Bahadur Shah.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious