Naiya Meri Chalti Jaye

Hasrat Jaipuri, Naushad

नैया मेरी चलती जाए सहारे तेरे बढ़ती जाए
ये नैया मेरी चलती जाए सहारे तेरे बढ़ती जाए
कभी तो मुझे पार लगा दे हाए रे
कभी तो मुझे पार लगा दे
जवानी मेरी ढलती जाए
ये नैया मेरी चलती जाए सहारे तेरे बढ़ती जाए
प्यार लिए दिल मे तेरा आया हूँ दिलबर
क्या ना किया तेरे लिए मैने सीतमगर
जोग लिया तेरे लिए छोड़ दिया घर
अरे जान भी दे दूँगा किसी रोज तुझी पर
क्यू मुझपे सितम करती जाए
क्यू मुझपे सितम करती जाए
कभी तो मुझे पार लगा दे
जवानी मेरी ढलती जाए
ये नैया मेरी चलती जाए सहारे तेरे बढ़ती जाए

चुप है मगर तेरी नज़र बोल रही है
झील मे लहरो की तरह डोल रही है
प्यार की तितली बन पर तोल रही है
अरे राज़ तेरा तेरी अदा खोल रही है
नैनो से जिया छलकी जाए
नैनो से जिया छलकी जाए
कभी तो मुझे पार लगा दे
जवानी मेरी ढलती जाए
ये नैया मेरी चलती जाए सहारे तेरे बढ़ती जाए

जाऊँ जिधर याद आए नज़र तेरे नज़ारे
फूल हँसे जैसे करे तू ही इशारे
संग तेरे बढ़ते चले प्यार के मारे
अरे जब है मज़ा आज मिले दोनो किनारे
ये दुनिया जले जलती जाए
ये दुनिया जले जलती जाए
कभी तो मुझे पार लगा दे
जवानी मेरी ढलती जाए

Trivia about the song Naiya Meri Chalti Jaye by Mohammed Rafi

Who composed the song “Naiya Meri Chalti Jaye” by Mohammed Rafi?
The song “Naiya Meri Chalti Jaye” by Mohammed Rafi was composed by Hasrat Jaipuri, Naushad.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious