Nasha Sharab Mein Hota

NEERAJ, JAIPURI HASRAT, USHA KHANNA

नशा शराब में होता तो नाचती बोतल
नशा तुम्हारी निगाहों का रंग लाया है
हो गोरिया
उडती चुनरिया ने मनवा जो छू लिया
उडती चुनरिया ने मनवा जो छू लिया
हमको नशा हो गया
हो गोरिया हमको नशा हो गया
बाली उमरिया ने हमपे जो वार किया
बाली उमरिया ने हमपे जो वार किया
हमको नशा हो गया
हो गोरिया हमको नशा हो गया
हो गोरिया

चेहरा तेरा हो हो
चेहरा तेरा हमने जो देखा
जाके जवानी वापस आयी
हाय रे तेरे रूप का जादू
और भी दुनि मस्ती छाई
पतली कमरिया ने ठुमका जो मार दिया
हमको नशा हो गया
हो गोरिया हमको नशा हो गया
उडती चुनरिया ने मनवा जो छू लिया
हमको नशा हो गया
हो गोरिया हमको नशा हो गया

तेरी आँखें हो हो
तेरी आँखें मस्त गुलाबी
जैसे खड़े हो दो शराबी
आँखें मिलाना आँखें चुराना
पड गया मेरे दिल पे खराबी
तिरछी नजरिया ने आय हाय हा
तिरछी नजरिया ने उलझन में डाल दिया
हमको नशा हो गया
हो गोरिया हमको नशा हो गया

Trivia about the song Nasha Sharab Mein Hota by Mohammed Rafi

Who composed the song “Nasha Sharab Mein Hota” by Mohammed Rafi?
The song “Nasha Sharab Mein Hota” by Mohammed Rafi was composed by NEERAJ, JAIPURI HASRAT, USHA KHANNA.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious