Nashili Hawa Hai Sama Hai Gulabi

Roshan, ANANDSHI BAKSHI

नशीली हवा है
समां है गुलाबी
नशीली हवा है
समां है गुलाबी
हमें थामना
हमें थामना हो
चले हम शराबी
नशीली हवा
इन्हें देखा हो
चले ये शराबी
नशीली हवा है
खुदा के लिए अपने
दिल को संभालो
दिल को संभालो
शरारत भरी
हमपे नज़रे न डालो
नज़रे न डालो नज़रे न डालो
फिरते है हमको ये डोरी गुलाबी
नशीली हवा है
बहकते हुए दिल को
रोके कोई क्या
रोके कोई क्या
फ़रिश्ते मिल जाये
है आदमी क्या
है आदमी क्या
है आदमी क्या
ये मस्ती का आलम
ये चेहरे किताबी
हमें थामना
हमें थामना हो
चले हम शराबी
नशीली हवा है
नशे का बहाना है
हम जानते है
हम जानते है
तुम्हारे इशारो
को पहचानते है
पहचानते है
पहचानते है
मोहब्बत ने की है
ये साडी खराबी
हमें थामना
हमें थामना हो
चले हम शराबी
नशीली हवा है
समां है गुलाबी
नशीली हवा है

Trivia about the song Nashili Hawa Hai Sama Hai Gulabi by Mohammed Rafi

Who composed the song “Nashili Hawa Hai Sama Hai Gulabi” by Mohammed Rafi?
The song “Nashili Hawa Hai Sama Hai Gulabi” by Mohammed Rafi was composed by Roshan, ANANDSHI BAKSHI.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious