Nazar Mein Bijli Ada Mein Shole

Shankar-Jaikishan, Faruk Qaiser

नज़र मैं बिजलीी अदा मैं शोले
जनाब ए आलि मैं सदके जावां
ज़रा पलट के इधर तो देखो
ज़रा पलट के इधर तो देखो
ओ गुस्से वालीी मैं सदके जावां
नज़र में बिजलीी अदा मैं शोले
जनाब ए आलि मैं सदके जावां
ज़रा पलट के इधर तो देखो
ज़रा पलट के इधर तो देखो
ओ गुस्से वाली मैं सदके जवान

कभि तो हुमको सलाम कर लो
कभि तो पूछ के हाल क्या है
कभि तो हुमको सलाम कर लो
कभि तो पूछो के हाल क्या है
ये हुस्न तुमको दिया खुदा ने
तुम्हारा इस मैं कमाल क्या है
नज़र मैं बिजली अदा मैं शोले
जनाब ए आलि मैं सदके जावां
ज़रा पलट के इधर तो देखो
हा ज़रा पलट के इधर तो देखो
ओ गुस्से वाली मैं सदके जावां

तेरा ये आशिक़ तेरा देवाना
ज़माने भर मैं जुड़ा है प्यारे
तेरा ये आशिक़ तेरा देवाना
ज़माने भर मैं जुड़ा है प्यारे
लबों पे मेरे जो आ गाइ है
वो तेरे दिल की सदा है प्यारे
नज़र मैं बिजली अदा मैं शोले
जनाब ए आलि मैं सदके जावां
ज़रा पलट के इधर तो देखो
हाय ज़रा पलट के इधर तो देखो
ओ गुस्से वाली मैं सदके जावां

गुरूर तेरा मैं तोड़ दूँगा ये नाज़ तेरा नही सहूँगा
गुरूर तेरा मैं तोड़ दूँगा ये नाज़ तेरा नही सहूँगा
जो प्यार से तू ये जान माँगे
कसम खुदा की मे जान दूँगा
नज़र में बिजलीी अदा मैं शोले
जनाब ए आलि मैं सदके जावां
ज़रा पलट के इधर तो देखो
ज़रा पलट के इधर तो देखो
ओ गुस्से वालीी मैं सदके जावां

Trivia about the song Nazar Mein Bijli Ada Mein Shole by Mohammed Rafi

Who composed the song “Nazar Mein Bijli Ada Mein Shole” by Mohammed Rafi?
The song “Nazar Mein Bijli Ada Mein Shole” by Mohammed Rafi was composed by Shankar-Jaikishan, Faruk Qaiser.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious