Oh Awaara Abdullah

Geeta Dutt

ओ आवारा अब्दुल्ला
ओ आवारा अब्दुल्ला ये
प्यार का हल्ला गुल्ला
अंधेर है खुलाम खुल्ला
ओ आवारा अब्दुल्ला
ओ आवारा अब्दुल्ला ये
प्यार का हल्ला गुल्ला
अंधेर है खुलाम खुल्ला
ओ आवारा अब्दुल्ला

दोनो है कुछ खोए खोए
पहली मुलाकात है क्या
शर्मीली आँखो से पूछो
हम तुम कहे बात है क्या
दोनो है कुछ खोए खोए
पहली मुलाकात है क्या
शर्मीली आँखो से पूछो
हम तुम कहे बात है क्या
ये प्यार नही तो क्या है
हम जान गये पहचान गये
बस मान गये जी वॉला
ओ आवारा अब्दुल्ला
ओ आवारा अब्दुल्ला ये प्यार का हल्ला गुल्ला
अंधेर है खुलाम खुल्ला
ओ आवारा अब्दुल्ला

बढ़ती हुई बेकरारी मुश्किल
है हमसे छुपाना
ओ संगदिल पास आजा
अछा नही दिल जलना
बढ़ती हुई बेकरारी मुस्किल
है हमसे छुपाना
ओ संगदिल पास आजा
अछा नही दिल जलना
आज तो इस नज़र में इकरार भी है
इनकार भी है प्यार भी है वल्ल
ओ आवारा अब्दुल्ला
ओ आवारा अब्दुल्ला ये प्यार का हल्ला गुल्ला
अंधेर है खुलाम खुल्ला
ओ आवारा अब्दुल्ला

क्या सोचता है दीवाने
बढ़के नसीब आज़मले
दिल क्या है हम जिंदगी भी
करदेंगे तेरे हवाले
क्या सोचता है दीवाने
बढ़के नसीब आज़मले
दिल क्या है हम जिंदगी भी
करदेंगे तेरे हवाले
अरमान भारी रहो से बचके ना गुजर
इस बात से दर शोक से कर बिष्मिल्ला
ओ आवारा अब्दुल्ला
ओ आवारा अब्दुल्ला ये प्यार का हल्ला गुल्ला
अंधेर है खुलाम खुल्ला
ओ आवारा अब्दुल्ला

Trivia about the song Oh Awaara Abdullah by Mohammed Rafi

Who composed the song “Oh Awaara Abdullah” by Mohammed Rafi?
The song “Oh Awaara Abdullah” by Mohammed Rafi was composed by Geeta Dutt.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious