Sadke Teri Chaal Ke

JAIPURI HASRAT, N DUTTA

सदके तेरी चाल के
सदके तेरी चाल के कजरा वज्रा डाल के
जाने वाली आना कभी यारो की गली
ओ जादूगर बंगाल के आशिक़ नैनीताल के

रस्ते ना आऊ तेरे ऐसी ही भली
अरे सदके तेरी चाल के

ओ चलते इशारो से दिल क्यो लुभाया तूने
आँखो ही आँखो मे प्यार जताया तूने

छेड के मेरे दिल को पहले जगाया तूने
बाते बना के झूठी मुझको जलाया तूने

नखरे है क़माल के दुनिया देख-भाल के
जाने वाली आना कभी यारो की गली
अरे सदके तेरी चाल के कजरा वज्रा डाल के
जाने वाली आना कभी यारो की गली

ओ जादूगर बंगाल के आशिक़ नैनीताल के
रस्ते ना आऊ तेरे ऐसी ही भली

ओये सदके तेरी चाल के

ओ छोड़ो जी पहली बाते अब दिल की मान जाओ
मैं हू पुराना आशिक़ मुझको पहचान जाओ

मर्दो की जात बड़ी वैसी है जान गये
कडके हो mister जानी तुमको पहचान गये

अरे घाटे नही माल के राजा है इस साल के
जाने वाली आना कभी यारो की गली
सदके तेरी चाल के कजरा वज्रा डाल के
जाने वाली आना कभी यारो की गली

ओ जादूगर बंगाल के आशिक़ नैनीताल के
रस्ते ना आऊ तेरे ऐसी ही भली

अरे सदके तेरी चाल के

Trivia about the song Sadke Teri Chaal Ke by Mohammed Rafi

Who composed the song “Sadke Teri Chaal Ke” by Mohammed Rafi?
The song “Sadke Teri Chaal Ke” by Mohammed Rafi was composed by JAIPURI HASRAT, N DUTTA.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious