Tera Wohi Rasta Mera Wohi Rasta [Soundtrack]

Verma Malik

सचाई से कहानी का नयी से पुरानी का
दीवानी से जवानी का क्या है वास्ता
तेरा वो रास्ता मेरा वो रास्ता
तेरा वो रास्ता मेरा वो रास्ता

सुन बसरे की हूर तेरा नही है कसूर
है जवानी का गुरूर ज़रा बोल आहिस्ता
तेरा जो है रास्ता मेरा वोही रास्ता
तेरा जो है रास्ता मेरा वोही रास्ता

हिजीर मे कोई दीवाना ना रोता
हुस्न अगर दुनिया मे ना होता
महफ़िल मे कोई जाम ना होता
ये मिलना हर शाम ना होता
फ़िज़ा से बाहर का जीत से हार का
दुश्मनी से प्यार का क्या है वास्ता
तेरा वो रास्ता मेरा वो रास्ता
तेरा वो रास्ता मेरा वो रास्ता

होठों मे कोई नाम ना होता
आँखो मे पैगाम ना होता
हुस्न का कोई नाम ना होता
इश्क अगर बदनाम होता
नाज़ भारी नाज़मी ओ हसीनो की हसी
कर मुझपे यकीन ज़रा बोल आहिस्ता
तेरा जो है रास्ता मेरा वोही रास्ता
तेरा जो है रास्ता मेरा वोही रास्ता

सचाई से कहानी का नयी से पुरानी का
दीवानी से जवानी का क्या है वास्ता
तेरा वो रास्ता मेरा वो रास्ता
तेरा वो रास्ता मेरा वो रास्ता

तुम्हे दिल चाहिए दिलदार चाहिए
इकरार चाहिए इनकार चाहिए
तकरार चाहिए मेरा प्यार चाहिए
लेले मुझे जो मेरे सरकार चाहिए

मुझे जिंदगी मे ऐश ओ बाहर चाहिए
एक अपना अलग संसार चाहिए
मुझे सोने ओर चाँदी का अंबार चाहिए
मुझे चाहिए तो तेरे जैसा हार चाहिए
मुझे चाहिए तो तेरे जैसा हार चाहिए
मुझे चाहिए तो तेरे जैसा हार चाहिए

Trivia about the song Tera Wohi Rasta Mera Wohi Rasta [Soundtrack] by Mohammed Rafi

Who composed the song “Tera Wohi Rasta Mera Wohi Rasta [Soundtrack]” by Mohammed Rafi?
The song “Tera Wohi Rasta Mera Wohi Rasta [Soundtrack]” by Mohammed Rafi was composed by Verma Malik.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious