Tere Dar Pe Aaya Hoon

JAIDEV, MADAN MOHAN, SAHIR LUDHIANVI

तेरे दर पे आया हूँ
कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा
या मर के जाऊँगा

में तेरे दर पे आया हूँ
कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा
या मर के जाऊँगा

में तेरे दर पे आया हूँ
कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा
या मर के जाऊँगा

मैं तेरे दर पे आया हूँ

तू सब कुछ जाने है
हर ग़म पहचाने है

तू सब कुछ जाने है हर
हर ग़म पहचाने है
जो दिल की उलझन है
सब तुझ पे रौशन है
घायल परवाना हूँ
वहशी दीवाना हूँ
घायल परवाना हूँ
वहशी दीवाना हूँ
तेरी शोहरत सुन सुन के
उम्मीदें लाया हूँ

तेरे दर पे
मैं तेरे दर पे आया हूँ
कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा
या मर के जाऊँगा
मैं तेरे दर पे आया हूँ

दिल ग़म से हैरान है
मेरी दुनिया वीरान है

दिल ग़म से हैरान है
मेरी दुनिया वीरान है
नज़रों की प्यास बुझा
मेरा बिछड़ा यार मिला
अब या ग़म छुटेगा
वरना दम टूटेगा
अब या ग़म छुटेगा
वरना दम टूटेगा
अब जीना मुश्किल है
फरियादें लाया हूँ

तेरे दर पे
में तेरे दर पे आया हूँ
कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा
या मर के जाऊँगा

में तेरे दर पे आया हूँ
कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा
या मर के जाऊँगा
मैं तेरे दर पे आया हूँ.

Trivia about the song Tere Dar Pe Aaya Hoon by Mohammed Rafi

When was the song “Tere Dar Pe Aaya Hoon” released by Mohammed Rafi?
The song Tere Dar Pe Aaya Hoon was released in 1976, on the album “Laila Majnu”.
Who composed the song “Tere Dar Pe Aaya Hoon” by Mohammed Rafi?
The song “Tere Dar Pe Aaya Hoon” by Mohammed Rafi was composed by JAIDEV, MADAN MOHAN, SAHIR LUDHIANVI.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious