Toot Gaye Sab Saath Sahare

Chitra Goepta

टूट गए सब साथ सहारे
अरमान बन कर अश्क हमारे
बहते बहते बह जायेंगे

चुपके चुपके रो रो कर हम
हौले हौले उल्फ़त के गम
सहते सहते सह जायेंगे

टूट गए सब साथ सहारे
अरमान बन कर अश्क हमारे
बहते बहते बह जायेंगे

प्यार को समझें खेल खिलौना
प्यार को समझें खेल खिलौना
हाय हमने ये न जाना
हाय हमने ये न जाना
आ जायेगी जान मुस्किल में
दिल के अरमान दिल ही दिल में
रहते रहते रह जायेंगे

टूट गए सब साथ सहारे
अरमान बन कर अश्क हमारे
बहते बहते बह जायेंगे

आहे भरते रोते रोते
आहे भरते रोते रोते
अश्को से मुँह धोते धोते
अश्को से मुँह धोते धोते
अब तो दिल में है ये ठानी
जग को अपनी राम कहानी
कहते कहते कह जायेंगे

टूट गए सब साथ सहारे
अरमान बनकर अश्क हमारे
बहते बहते बह जायेंगे

Trivia about the song Toot Gaye Sab Saath Sahare by Mohammed Rafi

Who composed the song “Toot Gaye Sab Saath Sahare” by Mohammed Rafi?
The song “Toot Gaye Sab Saath Sahare” by Mohammed Rafi was composed by Chitra Goepta.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious