Tu Hai Mera Prem Devta

ONKAR PRASAD NAYYAR, QAMAR JALALABADI

तू है मेरा प्रेम देवता
तू है मेरा प्रेम देवता
इन चरणों की दासी हूँ मैं
मन की प्यास बुझाने आए
मन की प्यास बुझाने आए
अंतर्घट तक प्यासी हूँ मैं
तू है मेरा प्रेम देवता

मैं गौरि तू कण्ठ हमारा
मैं गंगा तू मेरा किनारा
मैं गौरि तू कण्ठ हमारा
आए आ आ आ आ आ

मैं गौरि तू कण्ठ हमारा
मैं गंगा तू मेरा किनारा
अंग लगाओ प्यास बुझाओ
अंग लगाओ प्यास बुझाओ
नदिया हो कर प्यासी हूँ मैं
मन की प्यास बुझाने आए
मन की प्यास बुझाने आए
अंतर्घट तक प्यासी हूँ मैं
तू है मेरा प्रेम देवता

डम डम डम डम डमरू बाजे
मैं नाचूँ शंकर के आगे
डम डम डम डम डमरू बाजे
आए आ आ आ आ आ

डम डम डम डम डमरू बाजे
मैं नाचूँ शंकर के आगे
हो के रहेंगी जीत उसी की
हो के रहेंगी जीत उसी की
जिसकी कला से शंकर जागे
मन की प्यास बुझाने आए
मन की प्यास बुझाने आए
अंतर्घट तक प्यासी हूँ मैं
तू है मेरा प्रेम देवता

Trivia about the song Tu Hai Mera Prem Devta by Mohammed Rafi

Who composed the song “Tu Hai Mera Prem Devta” by Mohammed Rafi?
The song “Tu Hai Mera Prem Devta” by Mohammed Rafi was composed by ONKAR PRASAD NAYYAR, QAMAR JALALABADI.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious