Tu Is Tarah Se Mere Zindagi Main

Fazli Nida, Kamal Joshi, Usha Khanna

तू इस तरह से मेरी जिंदगी मे शामिल है
तू इस तरह से मेरी जिंदगी मे शामिल है
जहा भी जाओ यह लगता है तेरी महफ़िल है
तू इस तरह से मेरी जिंदगी मे शामिल है

ये आसमान ये बादल ये रास्ते ये हवा
ये आसमान ये बादल ये रास्ते ये हवा
हर एक चीज़ है अपनी जगह ठिकाने से
कई दीनो से शिकायत नही ज़माने से
ये ज़िंदगी है सफ़र तू सफ़र की मंज़िल है
जहा भी जाओ यह लगता है तेरी महफ़िल है
तू इस तरह से मेरी जिंदगी मे शामिल है

तेरे बगैर जहाँ मे कोई कमी सी थी
तेरे बगैर जहाँ मे कोई कमी सी थी
भटक रही थी जवानी अंधेरी राहो मे
सुकून दिल को मिला आ के तेरी बाहो मे
मै एक खोई हुई मौज हू तू साहिल है
जहा भी जाओ यह लगता है तेरी महफ़िल है
तू इस तरह से मेरी जिंदगी मे शामिल है

तेरे जमाल से रोशन है कायानात मेरी
तेरे जमाल से रोशन है कायानात मेरी
मेरी तलाश तेरी दिलकशी रहे बाकी
खुदा करे की ये दीवानगी रहे बाकी
तेरी वफ़ा ही मेरी हर खुशी का हासिल है
जहा भी जाओ यह लगता है तेरी महफ़िल है
तू इस तरह से मेरी जिंदगी मे शामिल है

Trivia about the song Tu Is Tarah Se Mere Zindagi Main by Mohammed Rafi

Who composed the song “Tu Is Tarah Se Mere Zindagi Main” by Mohammed Rafi?
The song “Tu Is Tarah Se Mere Zindagi Main” by Mohammed Rafi was composed by Fazli Nida, Kamal Joshi, Usha Khanna.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious