Tujhe Pyar Karte Hai Karte Rahenge

SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

तुझे प्यार करते हैं करते रहेंगे
के दिल बनके दिल में धड़कते रहेंगे
तुझे प्यार करते हैं करते रहेंगे
के दिल बनके दिल में धड़कते रहेंगे

तेरा नाम ले ले के जीते रहेंगे
तेरा नाम ले ले के मरते रहेंगे

तुझे प्यार करते हैं करते रहेंगे
के दिल बनके दिल में धड़कते रहेंगे

तुझे भूल जाऊं ये मुमकिन नहीं है
कहीं भी रहूं मेरा दिल तो यहीं हैं
तुझे भूल जाऊं ये मुमकिन नहीं है
कहीं भी रहूं मेरा दिल तो यहीं हैं
घटे चाँद लेकिन मुझे ग़म न होगा
तेरा प्यार दिल से कभी कम न होगा
गुजरने को ये दिन गुजरते रहेंगे
के दिल बन के दिल में धड़कते रहेंगे

तेरा नाम ले ले के जीते रहेंगे
तेरा नाम ले ले के मरते रहेंगे

तुझे प्यार करते हैं करते रहेंगे
के दिल बनके दिल में धड़कते रहेंगे

हसीं फूल की ज़िंदगानी भी क्या है
अभी हंस रहा था अभी रो रहा है
हसीं फूल की ज़िंदगानी भी क्या है
अभी हंस रहा था अभी रो रहा है
जो गुज़रे ख़ुशी में वही ज़िन्दगी है
नहीं तो ये दुनिया बड़ी बेसुरी है
तेरी धुन में बंटे स्वर्ते रहेंगे
के दिल बनके दिल में धड़कते रहेंगे
तेरा नाम ले ले के जीते रहेंगे
तेरा नाम ले ले के मरते रहेंगे
तुझे प्यार करते हैं करते रहेंगे
के दिल बनके दिल में धड़कते रहेंगे

अगर मर गया रूह आया करेगी
तुझे देख कर गीत गाया करेगी
अगर मर गया रूह आया करेगी
तुझे देख कर गीत गाया करेगी
मुझे देखकर तुम न आँसू बहाना
बस इतनी गुज़ारिश है तुम मुस्कुराने
तेरे प्यार में रंग भरते रहेंगे
के दिल बनके दिल में धड़कते रहेंगे
तेरा नाम ले ले के जीते रहेंगे
तेरा नाम ले ले के मरते रहेंगे
तुझे प्यार करते हैं करते रहेंगे
के दिल बनके दिल में धड़कते रहेंगे
तुझे प्यार करते हैं करते रहेंगे
के दिल बनके दिल में धड़कते रहेंगे

Trivia about the song Tujhe Pyar Karte Hai Karte Rahenge by Mohammed Rafi

Who composed the song “Tujhe Pyar Karte Hai Karte Rahenge” by Mohammed Rafi?
The song “Tujhe Pyar Karte Hai Karte Rahenge” by Mohammed Rafi was composed by SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious