Tum Mujhe Yun Bhula Na Paoge

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे
संग संग तुम भी गुनगुनाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हो तुम मुझे यूँ

वो बहारे वो चांदनी राते
हमने की थी जो प्यार की बाते
वो बहारे वो चांदनी राते
हमने की थी जो प्यार की बाते
उन नज़ारों की याद आएगी
जब खयालो में मुझको लाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हो तुम मुझे यूँ

मेरे हाथों में तेरा चेहरा था
जैसे कोई गुलाब होता है
मेरे हाथों में तेरा चेहरा था
जैसे कोई गुलाब होता है
और सहारा लिया था बाहों का
वो शाम किस तरह भुलाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हो तुम मुझे यूँ

मुझको देखे बिना क़रार ना था
एक ऐसा भी दौर गुजरा है
मुझको देखे बिना क़रार ना था
एक ऐसा भी दौर गुजरा है
झूठ मानूँ तो पुछलो दिल से
मैं कहूंगा तो रूठ जाओगे
हाँ तुम मुझे यूं भूला ना पाओगे
जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे
संग संग तुम भी गुनगुनाओगे
हाँ तुम मुझे यूं भूला ना पाओगे
हो तुम मुझे यूँ

Trivia about the song Tum Mujhe Yun Bhula Na Paoge by Mohammed Rafi

Who composed the song “Tum Mujhe Yun Bhula Na Paoge” by Mohammed Rafi?
The song “Tum Mujhe Yun Bhula Na Paoge” by Mohammed Rafi was composed by Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious