Tum Se Nahin Pehchaan Meri

Malik Verma

तुम से नहीं पहचान मेरी
लेकिन ऐसे लगता है
पहले भी किसी युग में अपना
साथ रहा हो जैसे

तुम से नहीं पहचान मेरी
लेकिन ऐसे लगता है
पहले भी किसी युग में अपना
साथ रहा हो जैसे

तुझे देख के भूली बिसरी
तस्वीर उभर आती है
याद की धुंधली सी परछाई
दिल में उतर जाती है
दोनों को न याद रहा हो
हो सकता है ऐसे
पहले भी किसी युग में अपना
साथ रहा हो जैसे

तुझसे मेरा क्या नाता
जब समझ नहीं पाता हु

डूब के मैं गहराईओं में
ये सोचते रह जाता हु
इसी जन्म में तूने कोई
वचन लिए हो जैसे
पहले भी किसी युग में अपना
साथ रहा हो जैसे
तुमसे नहीं पहचान मेरी
लेकिन ऐसे लगता है
पहले भी किसी युग में अपना
साथ रहा हो जैसे

Trivia about the song Tum Se Nahin Pehchaan Meri by Mohammed Rafi

Who composed the song “Tum Se Nahin Pehchaan Meri” by Mohammed Rafi?
The song “Tum Se Nahin Pehchaan Meri” by Mohammed Rafi was composed by Malik Verma.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious