Tumhari Mulaqat Se

O P Nayyar, S H Bihari

तुम्हारी मुलाकात से मुझको पता ये चला
की मेरे भी सीने में है दिल एक धड़कता हुआ होय
तुम्हारी मुलाकात से मुझको पता ये चला
की मेरे भी सीने में है
दिल एक धड़कता हुआ होय
तुम्हारी मुलाकात से

ये एहसास दिल को मेरे पहले कभी न हुआ
के ये ज़िन्दगी है मेरी रंगी सफर प्यार का होय
मिला मैं अभी आपसे तो ये राज मुज पर खुला
की मेरे भी सीने में है दिल एक धड़कता हुआ होय
तुम्हारी मुलाकात से

इज़ाज़त हो अगर आपकी दिल को मैं रख दूं वहां
मस्ती में सर्कार के बढ़ते है पाँव जहा होय
अपना बना लो मुझे ले लो किसी की दुआ
की मेरे भी सीने में है दिल एक धड़कता हुआ होय
तुम्हारी मुलाकात से

ये मन के में गैर हु अनजान हूँ अजनबी
देखा न होगा मगर ऐसा दीवाना कभी होय
तुम से मचलती हुई कहती है जिसकी अदा
की मेरे भी सीने में है दिल एक धड़कता हुआ होय
तुम्हारी मुलाकात से
मुझको पता ये चला की मेरे भी सीने में है
दिल एक धड़कता हुआ होय
तुम्हारी मुलाकात से

Trivia about the song Tumhari Mulaqat Se by Mohammed Rafi

Who composed the song “Tumhari Mulaqat Se” by Mohammed Rafi?
The song “Tumhari Mulaqat Se” by Mohammed Rafi was composed by O P Nayyar, S H Bihari.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious