Tumne Kisi Ki Jaan Ko [Revival]

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

तुमने किसी की जान को जाते हुए देखा है
वो देखो मुझसे रूठकर, मेरी जान जा रही है
वो देखो मुझसे रूठकर, मेरी जान जा रही है
तुमने किसी की जान को जाते हुए देखा है
वो देखो मुझसे रूठकर, मेरी जान जा रही है
वो देखो मुझसे रूठकर, मेरी जान जा रही है

क्या जाने किस कुसूर की, दी है मुझे सजायें
क्या जाने किस कुसूर की, दी है मुझे सजायें
दीवाना कर रही है, तौबा शिकन अदायें
जुल्फों में मुह छुपाकर, जुल्फों में मुह छुपाकर
मुझको लुभा रही है
वो देखो मुझसे रूठकर, मेरी जान जा रही है
तुमने किसी की जान को जाते हुए देखा है
वो देखो मुझसे रूठकर, मेरी जान जा रही है
वो देखो मुझसे रूठकर, मेरी जान जा रही है

घबरा रही है खुद भी बेचैन हो रही है
घबरा रही है खुद भी बेचैन हो रही है
अपने ही खून-ए-दिल में दामन डूबो रही है
बेजान रह गये हम, बेजान रह गये हम
वो मुस्कुरा रही है
वो देखो मुझसे रूठकर, मेरी जान जा रही है
तुमने किसी की जान को जाते हुए देखा है
वो देखो मुझसे रूठकर, मेरी जान जा रही है
वो देखो मुझसे रूठकर, मेरी जान जा रही है

मस्ती भरी घटाओं अब जाके रोक लो तुम
मस्ती भरी घटाओं अब जाके रोक लो तुम
तुमको मेरी कसम है समझा के रोक लो तुम
उसकी जुदाई दिल पर उसकी जुदाई दिल पर
नश्तर चला रही है
वो देखो मुझसे रूठकर, मेरी जान जा रही है
तुमने किसी की जान को जाते हुए देखा है
वो देखो मुझसे रूठकर, मेरी जान जा रही है
वो देखो मुझसे रूठकर, मेरी जान जा रही है

Trivia about the song Tumne Kisi Ki Jaan Ko [Revival] by Mohammed Rafi

Who composed the song “Tumne Kisi Ki Jaan Ko [Revival]” by Mohammed Rafi?
The song “Tumne Kisi Ki Jaan Ko [Revival]” by Mohammed Rafi was composed by Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious