Tumse Dil Kya Lagaya Gaye Kaam Se

O. P. Nayyar, Jan Nisar Akhtar

आ तुमसे दिल क्या लगाया, गए काम से
तुमसे दिल क्या लगाया, गए काम से
हिचकी आने लगी, इश्क़ के नाम से
हिचकी, हिचकी आने लगी, इश्क़ के नाम से
तुमसे दिल क्या लगाया, गए काम से
तुमसे दिल क्या लगाया, गए काम से

सबसे पिटवाओ या खुद सजा दो हमें
सबसे पिटवाओ या
सबसे पिटवाओ या खुद सजा दो हमें
बस मेरी जान, इतना बतादो हमें
बस मेरी जान, इतना बतादो हमें
तुम ख़फ़ा तो नहीं अपने गुलफ़ाम से
तुम ख़फ़ा तो नहीं अपने गुलफ़ाम से
हिचकी आने लगी, इश्क़ के नाम से
हिचकी, हिचकी आने लगी, इश्क़ के नाम से
तुमसे दिल क्या लगाया, गए काम से
तुमसे दिल क्या लगाया, गए काम से

लेके दिल तो सच मुच सताने लगे
लेके दिल तो सच मुच सताने लगे
ख्वाब में आके हमको डराने लगे
ख्वाब में आके हमको डराने लगे
कम से कम पहले सोते थे आराम से
कम से कम पहले सोते थे आराम से
हिचकी आने लगी, इश्क़ के नाम से
हिचकी, हिचकी आने लगी, इश्क़ के नाम से
तुमसे दिल क्या लगाया, गए काम से
तुमसे दिल क्या लगाया, गए काम से

रात भर जब तेरे गु में जागे थे हम
रात भर जब तेरे गु में जागे थे हम
घर तो घर शहर तक छोड़ भागे थे हम
घर तो घर शहर तक छोड़ भागे थे हम
लौट आये मगर रतलाम से
लौट आये मगर रतलाम से
हिचकी आने लगी, इश्क़ के नाम से
हिचकी, हिचकी आने लगी, इश्क़ के नाम से
तुमसे दिल क्या लगाया, गए काम से
तुमसे दिल क्या लगाया, गए काम से

Trivia about the song Tumse Dil Kya Lagaya Gaye Kaam Se by Mohammed Rafi

Who composed the song “Tumse Dil Kya Lagaya Gaye Kaam Se” by Mohammed Rafi?
The song “Tumse Dil Kya Lagaya Gaye Kaam Se” by Mohammed Rafi was composed by O. P. Nayyar, Jan Nisar Akhtar.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious