Wah Bhai Wah

MAJROOH SULTANPURI, S.D. BURMAN

ओह हो अन्धे ने भी सपना देखा
क्या है ज़माना आह हा हा हा
अंधे ने भी सपना देखा क्या है ज़माना
गूंगा भी अब गाने बैठा प्यार का गाना
सूझे सुर न ताल
वाह भाई वाह वाह भाई वाह
वाह भाई वाह वाह भाई वाह

उल्फत की बलाएं देखो क्या दिखाएं
लो इनके दिल को भी लगीं चाहत की हवाएं
उल्फत की बलाएं देखो क्या दिखाएं
लो इनके दिल को भी लगीं चाहत की हवाएं
हो गया आपको भी जूखाम वाह प्यारे
अंधे ने भी सपना देखा क्या है ज़माना
गूंगा भी अब गाने बैठा
प्यार का गाना हा हा हा
सूझे सुर न ताल
वाह भाई वाह वाह भाई वाह
वाह भाई वाह वाह भाई वाह

रातों को जगोगे अरे तुम तो बेखुदी में
पर हम को जागना होगा
खाली दोस्ती में
रातों को जगोगे
तुम तो बेखुदी में
पर हम को जागना होगा
खाली दोस्ती में कुछ हमारा नहीं
इंतज़ाम वाह प्यारे
अंधे ने भी सपना देखा क्या है ज़माना
गूंगा भी अब गाने बैठा प्यार का गाना हा हा
सूझे सुर न ताल
वाह भाई वाह वाह भाई वाह
वाह भाई वाह वाह भाई वाह

अच्छा खैर जाओ आँखें न झुकाव
वो दिल की रानी कौन है
हमसे भी बताओ ले पाते नहीं
उसका नाम वाह प्यारे
अंधे ने भी सपना देखा क्या है ज़माना
गूंगा भी अब गाने बैठा
प्यार का गाना हा हा
सूझे सुर न ताल
वाह भाई वाह वाह भाई वाह
वाह भाई वाह वाह भाई वाह

Trivia about the song Wah Bhai Wah by Mohammed Rafi

Who composed the song “Wah Bhai Wah” by Mohammed Rafi?
The song “Wah Bhai Wah” by Mohammed Rafi was composed by MAJROOH SULTANPURI, S.D. BURMAN.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious