Yeh Duniya Dorangi Hai

Sahir Ludhianvi

ये दुनिया दो रंगी है
ये दुनिया दो रंगी है
एक तरफ से रेसम ओढ़े
एक तरफ से नंगी है
ये दुनिया दो रंगी है

एक तरफ अंधी दौलत की
पागल है ऐश परस्ती
एक तरफ अंधी दौलत की
पागल है ऐश परस्ती
एक तरफ जिस्मो की कीमत
रोटी से भी सस्ती
एक तरफ है सोना चाँदी
एक तरफ है सोना चाँदी
एक तरफ चोरन्गी है
ये दुनिया दो रंगी है

आधे मुह पर नूर बरसता
आधे मुह पर तीरे
आधे मुह पर नूर बरसता
आधे मुह पर तीरे
आधे तन पर कोढ़ के धब्बे
आधे तन पर हीरे
आधे घर में खुशहाली है
आधे घर में खुशहाली है
आधे घर की तंगी है
ये दुनिया दो रंगी है

माथे ऊपर मुकुट सजाये
सर पर ढोये गंगा
माथे ऊपर मुकुट सजाये
सर पर ढोये गंगा
दाएं हाथ से भिक्षा मांगे
बाये से दे चंदा
एक तरफ भंडार चलाये
एक तरफ भंडार चलाये
एक तरफ भीख मांगी है
ये दुनिया दो रंगी है
ये दुनिया दो रंगी है
एक तरफ से रेसम ओढ़े
एक तरफ से नंगी है
ये दुनिया दो रंगी है
ये दुनिया दो रंगी है

Trivia about the song Yeh Duniya Dorangi Hai by Mohammed Rafi

Who composed the song “Yeh Duniya Dorangi Hai” by Mohammed Rafi?
The song “Yeh Duniya Dorangi Hai” by Mohammed Rafi was composed by Sahir Ludhianvi.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious