Yeh Jhuke Jhuke Naina

Ravi, Rajendra Krishna

ये झुके-झुके नैना ये लट बलखाती
तो दिल क्‌यूँ ना मेरा दीवाना हो तेरा
ये झुके-झुके नैना ये लट बलखाती
तो दिल क्‌यूँ ना मेरा दीवाना हो तेरा
ये झुके-झुके नैना

ये शरम से दहके गाल चैन के दुश्मन हो गए
ये शरम से दहके गाल चैन के दुश्मन हो गए
ये उलझे-उलझे बाल दिलों की उलझन हो गए
तेरे गालों की ख़ैर तेरे बालों की ख़ैर
तेरे गालों की ख़ैर तेरे बालों की ख़ैर
क्‌यों न ज़ुल्मी ओ ज़ालिम लजाना हो तेरा
ये झुके-झुके नैना ये लट बलखाती
तो दिल क्‌यूँ ना मेरा दीवाना हो तेरा
ये झुके-झुके नैना

तेरी ज़ुल्फ़ का साथी बनता अगर मैं गजरा होता
तेरी ज़ुल्फ़ का साथी बनता अगर मैं गजरा होता
तेरी अँखियों में बस जाता अगर मैं कजरा होता
तेरे गजरे की ख़ैर तेरे कजरे की ख़ैर
तेरे गजरे की ख़ैर तेरे कजरे की ख़ैर
जो भी देखे तो केसे निसाना हो तेरा
ये झुके-झुके नैना ये लट बलखाती
तो दिल क्‌यूँ ना मेरा दीवाना हो तेरा
ये झुके-झुके नैना

कई देखे मोर चकोर चल ना ऐसी देखी
कई देखे मोर चकोर चल ना ऐसी देखी
ये क़मर लचकती डाल डाल ना ऐसी देखी
ये रंग ये रूप जैसे चढ़ती हो धूप
ये रंग ये रूप जैसे चढ़ती हो धूप
गोरी फिर क्‌यों ना ज़ालिम ज़माना हो तेरा
ये झुके-झुके नैना ये लट बलखाती
तो दिल क्‌यूँ ना मेरा दीवाना हो तेरा
ये झुके-झुके नैना

Trivia about the song Yeh Jhuke Jhuke Naina by Mohammed Rafi

Who composed the song “Yeh Jhuke Jhuke Naina” by Mohammed Rafi?
The song “Yeh Jhuke Jhuke Naina” by Mohammed Rafi was composed by Ravi, Rajendra Krishna.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious