Yeh Reshmi Zulfen

ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

यह रेशमी जुल्फे
ये शरबती आँखें
इन्हें देखकर जी रहे हैं सभी
इन्हें देखकर जी रहे हैं सभी
यह रेशमी जुल्फे
ये शरबती आँखें
इन्हें देखकर जी रहे हैं सभी
इन्हें देखकर जी रहे हैं सभी

जो यह आँखे शर्म से झुक जायेगी
जो यह आँखे शर्म से झुक जायेगी
सारी बाते यही बस रुक जाएगी
चुप रहना यह अफसाना
कोई इनको ना बतलाना
कि इन्हें देखकर पी रहे हैं सभी
इन्हें देखकर पी रहे हैं सभी
यह रेशमी जुल्फे
ये शरबती आँखें
इन्हें देखकर जी रहे हैं सभी
इन्हें देखकर जी रहे हैं सभी

जुल्फे मगरूर इतनी हो जाएगी
जुल्फे मगरूर इतनी हो जाएगी
दिल को तड़पायेगी
जी को तरसाएगी
यह कर देंगी दीवाना
कोई इनको ना बतलाना
के इन्हें देखकर जी रहे हैं सभी
इन्हें देखकर जी रहे हैं सभी

सारे इनकी शिकायत करते है
सारे इनकी शिकायत करते है
फिर भी इनसे मोहब्बत करते है
ये क्या जादू है जाने फिर चाक गिरे वह दीवाने
इन्हे देखकर सी रहे हैं सभी
इन्हे देखकर सी रहे हैं सभी
यह रेशमी जुल्फे
ये शरबती आँखें
इन्हें देखकर जी रहे हैं सभी
इन्हें देखकर जी रहे हैं सभी

Trivia about the song Yeh Reshmi Zulfen by Mohammed Rafi

Who composed the song “Yeh Reshmi Zulfen” by Mohammed Rafi?
The song “Yeh Reshmi Zulfen” by Mohammed Rafi was composed by ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious