Zindagi Mujhko Dikha De Rasta

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ

ज़िन्दगी मुझको दिखा दे रास्ता
ज़िन्दगी मुझको दिखा दे रास्ता
तुझको मेरी हसरतों का वास्ता
तुझको मेरी हसरतों का वास्ता
ज़िन्दगी मुझको दिखा दे रास्ता
ज़िन्दगी मुझको दिखा दे रास्ता

बोझ गम का चला जाता नहीं
बेबसी का दुःख सहा जाता नहीं
सारा आलम अजनबी है क्या करून
उलझनों में कुछ नज़र आता नहीं
ओ ज़िन्दगी मुझको दिखा दे रास्ता
तुझको मेरी हसरतों का वास्ता
ज़िन्दगी मुझको दिखा दे रास्ता

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
में कही ठाम जाऊ ये आदत नहीं
हाथ फैलाना मेरी फितरत नहीं
अब चला हूँ तो मंज़िल पाऊंगा
मैं नहीं या अब मेरी किस्मत नहीं
ओ ज़िन्दगी मुझको दिखा दे रास्ता
तुझको मेरी हसरतों का वास्ता
ज़िन्दगी मुझको दिखा दे रास्ता
ज़िन्दगी मुझको दिखा दे रास्ता

Trivia about the song Zindagi Mujhko Dikha De Rasta by Mohammed Rafi

Who composed the song “Zindagi Mujhko Dikha De Rasta” by Mohammed Rafi?
The song “Zindagi Mujhko Dikha De Rasta” by Mohammed Rafi was composed by Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious