Thoda Aur Acoustic

Manoj Muntashir

कहा यह यारियाँ थी
तेरे मिलने से पहेले
मैं यूं पागल कहा थी
तेरे मिलने से पहेले
चलूँ मैं, रुकूँ मैं
तेरे इशारे पे
ज़मीन पे कहाँ हूँ
मैं हूँ सितारों पे
उड़ने दो आज मुझको थोड़ा और
थोड़ा और, थोड़ा और..
ज़रा सी बात है
समझते क्यों नहीं
तेरे बिन मैं नहीं
मेरे बिन तू नहीं
मेरे हो जाओ ना सुनो, थोड़ा और
चले आओ पास मेरे थोड़ा और
थोड़ा और, थोड़ा और..

ज़रा सी दूरियाँ भी
नहीं तुमसे गवारा
हाँ ऐसे प्यार हमको
नहीं होगा दोबारा
जहां तुम मिलोगे
जाना वही तक है
हसी है नमी है
जो हैं तुम्ही तक है
बढ़ाने दो चाहते ये
थोड़ा और, थोड़ा और..
थोड़ा और
चले आओ पास मेरे थोड़ा और
थोड़ा और
ज़रा सी बात है
समझते क्यों नहीं
तेरे बिन मैं नहीं
मेरे बिन तू नहीं
मेरे हो जाओ ना सुनो थोड़ा और
चले आओ पास मेरे
थोड़ा और, थोड़ा और
थोड़ा
चले आओ पास मेरे
थोड़ा और.

Trivia about the song Thoda Aur Acoustic by Neha Kakkar

Who composed the song “Thoda Aur Acoustic” by Neha Kakkar?
The song “Thoda Aur Acoustic” by Neha Kakkar was composed by Manoj Muntashir.

Most popular songs of Neha Kakkar

Other artists of Film score