Aankh Se Door Na Ho

AHMED FARAZ, JAGJIT SINGH, GOVIND PRASAD JAIPURWALE

आँख से दूर ना हो दिल से उतर जायेगा
आँख से दूर ना हो दिल से उतर जायेगा
आँख से दूर ना हो दिल से उतर जायेगा
वक़्त का क्या है गुज़रता है गुज़र जायेगा
आँख से दूर ना हो

डूबते डूबते कश्ती को उछाला दे दूँ
डूबते डूबते कश्ती को उछाला दे दूँ
मैं नहीं कोई तो साहिल पे उतर जायेगा
आँख से दूर ना हो

ज़िन्दगी तेरी अता है तो ये जानेवाला, आ आ आ
ज़िन्दगी तेरी अता है तो ये जानेवाला
तेरी बख़्शीश तेरी दहलीज़ पे धर जायेगा
आँख से दूर ना हो

ज़ब्त लाज़िम है मगर दुख है क़यामत का फ़राज़
ज़ब्त लाज़िम है मगर दुख है क़यामत का फ़राज़
ज़ालिम अब के भी न रोयेगा तो मर जायेगा
आँख से दूर ना हो दिल से उतर जायेगा
वक़्त का क्या है गुज़रता है गुज़र जायेगा
आँख से दूर ना हो

Trivia about the song Aankh Se Door Na Ho by Nina Mehta

When was the song “Aankh Se Door Na Ho” released by Nina Mehta?
The song Aankh Se Door Na Ho was released in 2008, on the album “Naghmagar”.
Who composed the song “Aankh Se Door Na Ho” by Nina Mehta?
The song “Aankh Se Door Na Ho” by Nina Mehta was composed by AHMED FARAZ, JAGJIT SINGH, GOVIND PRASAD JAIPURWALE.

Most popular songs of Nina Mehta

Other artists of Oriental music