Ae Dil Bata

KAUSAR MUNIR, PRITAM CHAKRABORTY

ऐ दिल बता है ये कैसी जगह
ऐ दिल बता है ये कैसा जहाँ
ना है ज़मीं ना सर पर आसमाँ
आ गए हम कहाँ आ गए हम कहाँ
ऐ दिल बता ये कैसा है सफ़र
ऐ दिल बता ये कैसा हमसफ़र
ना है मेरा ना मुझसे है जुदा
आ गए हम कहाँ आ गए हम कहाँ
ऐ दिल ज़रा रख हौसला
मोहब्बत अपना आसरा मोहब्बत अपना पासबाँ
मोहब्बत हम बेवतनों पर खुदा का हाथ है
मोहब्बत है तो है यक़ीं कि नामुमकिन कुछ भी नहीं
मोहब्बत हम बेवतनों पर खुदा का साथ है

ऐ दिल बता ये कैसी इंतहा
ऐ दिल बता ये कैसा इम्तिहाँ
नज़दीकियाँ है ना है दूरियाँ
आ गए हम कहाँ आ गए हम कहाँ
ऐ दिल बता है ये कैसी सहर
ऐ दिल बता है ये कैसा शहर
ना क़ैद है ना है आज़ादियाँ
आ गए हम कहाँ आ गए हम कहाँ
ऐ दिल ज़रा रख हौसला
मोहब्बत मिट्टी गाँव की मोहब्बत पीपल छाँव सी
मोहब्बत हम बेवतनों पर खुदा का हाथ है
मोहब्बत अपना आसरा मोहब्बत अपना पासबाँ
मोहब्बत हम बेवतनों पर खुदा का हाथ है

कोई भी हो रास्ता मुझको तो वास्ता तुझसे
निकलूँ कोई गली से दाएँ बाएँ जा मिली तुझसे
तेरा भी तो डगमग मिल रहा है पग पग मुझसे
मेरी भी लो मंज़िलें लगने लगी गले तुझसे
कि तेरे मेरे हाथ की लकीरें चलें साथ ही
बाँहों में ना हो बाँह पर पहुँ है ज़िंदगी
ऐ दिल बता है ये कैसी जगह
ऐ दिल बता है ये कैसा जहाँ
ना है ज़मीं ना सर पर आसमाँ
आ गए हम कहाँ आ गए हम कहाँ
ऐ दिल बता ये कैसा है सफ़र
ऐ दिल बता ये कैसा हमसफ़र
ना है मेरा ना मुझसे है जुदा
आ गए हम कहाँ आ गए हम कहाँ
हम तुम यहाँ तनहा कहाँ
मोहब्बत अपना आसरा मोहब्बत अपना पासबाँ
मोहब्बत हम बेवतनों पर खुदा का हाथ है
मोहब्बत है तो है यक़ीं कि मिल जाएगी सरज़मी
मोहब्बत हम बेवतनों पर खुदा का साथ है
मोहब्बत अपना आसरा मोहब्बत अपना पासबाँ
मोहब्बत हम बेवतनों पर खुदा का हाथ है
मोहब्बत है तो है यक़ीं कि नामुमकिन कुछ भी नहीं
मोहब्बत हम बेवतनों पर खुदा का साथ है

Trivia about the song Ae Dil Bata by Pritam

Who composed the song “Ae Dil Bata” by Pritam?
The song “Ae Dil Bata” by Pritam was composed by KAUSAR MUNIR, PRITAM CHAKRABORTY.

Most popular songs of Pritam

Other artists of Pop rock