Kaala Jaadu

Irshad Kamil

तू मेरी हो गयी है
ये खबर तो नयी है
तुझको बाहों के घेरे में
चुपके से आजा बांधु
होता इश्क़े में
कोई ना कोई तो काला जादू
ना फिकर है ना फितूरी
है इश्क़ ही तो ज़रूरी
ये तो शैतानों को भी
कर देता है पूरा साधू
होता इश्क़े में
कोई ना कोई तो काला जादू

दिल तेरा सर तेरा
गहरा है गहरा है
तू है समुंदर
तू सेहरा है सेहरा है
जीना भी तुझको है
चलना भी तुझमें है
मैं तुझमें चलता हूँ
तू मुझमें ठहरा है

होता है मीठा ज़हर
पागलपन की है कोई लहर
ये तो ढाता है दिल पे केहर
वीराना
करदे ये सारा शहर
इसमें कोई आसानी नहीं
ये तो है आग पानी नहीं
जल जाना
शोलों में भी मज़ा है
जीने की ये वजह है
इसके बदले में चहुँ तो
अपनी मैं जान भी दे दूँ
होता इश्क़े में
कोई ना कोई तो काला जादू
दिल तेरा सर तेरा
गहरा है गहरा है
तू है समुंदर
तू सेहरा है सेहरा है
काला जादू
जीना भी तुझको है
चलना भी तुझमें है
मैं तुझमें चलता हूँ
तू मुझमें ठहरा है
दिल तेरा सर तेरा
गहरा है गहरा है
तू है समुंदर
तू सेहरा है सेहरा है
काला जादू
जीना भी तुझको है
चलना भी तुझमें है
मैं तुझमें चलता हूँ
तू मुझमें ठहरा है

Trivia about the song Kaala Jaadu by Pritam

Who composed the song “Kaala Jaadu” by Pritam?
The song “Kaala Jaadu” by Pritam was composed by Irshad Kamil.

Most popular songs of Pritam

Other artists of Pop rock