Dupatte Ka Palloo

Nida Fazli

(?)
जवानी का आलम बड़ा बेख़बर है
दुपट्टे का पल्लू किधर का किधर है

कही है चुनरिया कही पे कमर है
हाय कही है चुनरिया कही पे कमर है
वो थोड़ी इधर है वो थोड़ी उधर है

अरे ये जिधर है
ज़माना उधर है ज़माना उधर है ज़माना उधर है

जवानी का आलम बड़ा बेख़बर है
दुपट्टे का पल्लू किधर का किधर है
दुपट्टे का पल्लू किधर का किधर है
जवानी का आलम बड़ा बेख़बर है
दुपट्टे का पल्लू किधर का किधर है
दुपट्टे का पल्लू किधर का किधर है

सुलगती ये सांसे धडकती जवानी
हाय सुलगती ये सांसे धडकती जवानी
जिसे भी ये छुले उसे कर दे पानी
ये कैसी कसक है ये कैसी चुभन है
हाय ये कैसी कसक है ये कैसी चुभन है
ये नयी उम्र है ये नयी लगन है

अरे ये जिधर है
ज़माना उधर है ज़मना उधार है ज़मना उधार है

जवानी का आलम बड़ा बेख़बर है
दुपट्टे का पल्लू किधर का किधर है
दुपट्टे का पल्लू किधर का किधर है
जवानी का आलम बड़ा बेख़बर है
दुपट्टे का पल्लू किधर का किधर है
दुपट्टे का पल्लू किधर का किधर है

छी छी छी छी छी छी छी
हा हा हा हा हा हा

नच ले नाच ले नाच ले गोरिया
अंग अंग से नच ले
अरे नच ले नाच ले नाच ले गोरिया
अंग अंग से नच ले

ये चंचल अदाएं नशीली निगाहे
हाय ये चंचल अदाएं नशीली निगाहे
खुले आम चोरी करे दिल चुराए
लचकता बदन है फिसलती कमर है
लचकता बदन है फिसलती कमर है
जवानी का आलम पर बेख़बर है

अरे ये जिधर है
ज़माना उधर है ज़माना उधर है ज़माना उधर है

जवानी का आलम बड़ा बेख़बर है
दुपट्टे का पल्लू किधर का किधर है
दुपट्टे का पल्लू किधर का किधर है
जवानी का आलम बड़ा बेख़बर है
दुपट्टे का पल्लू किधर का किधर है
दुपट्टे का पल्लू किधर का किधर है

Most popular songs of Richa Sharma

Other artists of Asiatic music