Barbaad Karunga

Shakeel Azmi, Kaushal Mahavir

पैसे के लिए साथ मेरा छोड़ गई तू
कागज के लिए दिल को मेरे तोड़ गई तू
अब मैं भी ना रोऊँगा ना फरियाद करूंगा
एक दिन में तुझे पैसे से बर्बाद करूंगा
एक दिन मैं तुझे पैसे से बर्बाद करूंगा
एक दिन में तुझे पैसे से बर्बाद करूंगा

पैसे के लिए साथ मेरा छोड़ गई तू
कागज के लिए दिल को मेरे तोड़ गई तू
अब मैं भी ना रोऊँगा ना फरियाद करूंगा
एक दिन में तुझे पैसे से बर्बाद करूंगा
एक दिन में तुझे पैसे से बर्बाद करूंगा
एक दिन में तुझे पैसे से बर्बाद करूंगा

हम सह के तेरे वास्ते में खुशियां कमाता
मैं तेरा बदन चाँद सितारों उसे सजता
तू कहती तो मैं खुद को कही बेच भी देता
बदले में तेरे मा के मैं जन्नत भी ना लेता
अब दिल को भी ना तेरे ही आबाद करूंगा
एक दिन में तुझे पैसे से बर्बाद करूंगा
एक दिन में तुझे पैसे से बर्बाद करूंगा
एक दिन में तुझे पैसे से बर्बाद करूंगा

देखेगा तुझे कौन भला नासो अदा से
चाहेगा बता कौन तुझे मेरी तरह से
खुद से भी बहुत मैंने तुझे प्यार किया था
दिल कोतेरी जुल्फों में गिरफ्तार किया था
अब दिल को तेरी कैद से आजाद करूंगा
एक दिन में तुझे पैसे से बर्बाद करूंगा
एक दिन में तुझे पैसे से बर्बाद करूंगा
एक दिन में तुझे पैसे से बर्बाद करूंगा

Trivia about the song Barbaad Karunga by Salman Ali

Who composed the song “Barbaad Karunga” by Salman Ali?
The song “Barbaad Karunga” by Salman Ali was composed by Shakeel Azmi, Kaushal Mahavir.

Most popular songs of Salman Ali

Other artists of Film score