Dum Hai Toh Aaja

Gulzar

हाँ दम है तो आजा चांदनी पिले
ताजा ही निकला है चांद भी
दाऊ लगाले सस्ता है सौदा
हाथ से जाये न जाये न ये बाज़ी
हाँ दम है तो आजा चांदनी पिले
ताजा ही निकला है चांद भी
दाऊ लगाले सस्ता है सौदा
आजा के सारे के सारे है यहाँ परवाने
जान गयी जान गयी जल गया
आज का पल गया
सोच ले कल गया
देखते देखते मौका ये
इश्क़ का भी निकल जायेगा
दम आजमा ले
आजा रे आजा रे आजा रे आ
दूम दूम तारा दूम दूम तारा दूम दूम तारा दूम
दूम दूम तारा दूम दूम तारा दूम दूम तारा दूम
दम है तो आजा आजा

तन्हाई हो तो अकेले में मिलना कभी
तुम इस गली में नये नये हो अभी
इश्क़ का ये नशा आजा चखले जरा
आशिक हैं सारे के सारे यहाँ
ये दीवाने जान गयी जान गयी जल गया
आज का पल गया सोच ले कल गया
देखते देखते मौका ये
इश्क़ का भी निकल जायेगा
दम आजमा ले
आजा रे आजा रे आजा रे आ
दूम दूम तारा दूम दूम तारा दूम दूम तारा दूम
दूम दूम तारा दूम दूम तारा दूम दूम तारा दूम
दूम दूम तारा दूम दूम तारा दूम दूम तारा दूम
दूम दूम तारा दूम दूम तारा दूम दूम तारा दूम
अरे दम है तो आजा

Trivia about the song Dum Hai Toh Aaja by Shankar–Ehsaan–Loy

Who composed the song “Dum Hai Toh Aaja” by Shankar–Ehsaan–Loy?
The song “Dum Hai Toh Aaja” by Shankar–Ehsaan–Loy was composed by Gulzar.

Most popular songs of Shankar–Ehsaan–Loy

Other artists of Pop