Kandhon Se Milte Hain Kandhe [Film Version]

Ehsaan Noorani, Javed Akhtar, Loy Mendonsa, Shankar Mahadevan

जोश दिल में जगाते चलो जीत के गीत गाते चलो
जोश दिल में जगाते चलो जीत के गीत गाते चलो
जीत की जो तस्वीर बनाने हम निकले हैं
अपने लहू से हमे को उसमे रंग भरना है
साथी मैंने अपने दिल में अब ये ठान लिया है
या तो अब करना है या तो अब मरना है
चाहे अंगारे बरसे की बिजली गिरे
तू अकेला नहीं होगा यारा मेरे
कोई मुश्किल या हो कोई मोर्चा
साथ हर मोड़ पे होंगे साथी तेरे
अब जो भी हो शोला बन के पत्थर है पिघलाना
अब जो भी हो बादल बन के पर्बत पर है छाना
कंधों से मिलते हैं कंधे क़दमों से कदम मिलते हैं
हम चलते हैं जब ऐसे तो दिल दुश्मन के हिलते हैं

एक चेहरा अक्सर मुझे याद आता है
इस दिल को चुपके चुपके वो तड़पाता है
जब घर से कोई भी खत आया है
कागज़ को मैंने भीगा भीगा पाया है
हो पलको पे यादों के कुछ दीप जैसे जलते है
कुछ सपनें ऐसे है जो साथ साथ चलते हैं
कोई सपना ना टूटे कोई वादा ना टूटे
तुम चाहो जिसे दिल से वो तुमसे ना रूठे
अब जो भी हो शोला बन के पत्थर है पिघलाना
अब जो भी हो बादल बन के पर्बत पर है छाना
कंधों से मिलते हैं कंधे क़दमों से कदम मिलते हैं
हम चलते हैं जब ऐसे तो दिल दुश्मन के हिलते हैं
चलता है जो ये कारवां गूंजी सी है ये वादियाँ
है ये जमीं ये आसमा है ये हवा है ये समा (गूंजी गूंजी गूंजा गूंजा)
हर रस्ते ने हर वादी ने हर पर्बत ने सदा दी है
हम जीतेंगे हम जीतेंगे हम जीतेंगे हर बाज़ी
कंधों से मिलते हैं कंधे क़दमों से कदम मिलते हैं
हम चलते हैं जब ऐसे तो दिल दुश्मन के हिलते हैं
कंधों से मिलते हैं कंधे क़दमों से कदम मिलते हैं
हम चलते हैं जब ऐसे तो दिल दुश्मन के हिलते हैं
कंधों से मिलते हैं कंधे क़दमों से कदम मिलते हैं (चलता है जो )
हम चलते हैं जब ऐसे तो दिल दुश्मन के हिलते हैं (ये कारवां)
कंधों से मिलते हैं कंधे क़दमों से कदम मिलते हैं (गूंजी सी है)
हम चलते हैं जब ऐसे तो दिल दुश्मन के हिलते हैं (ये वादियाँ)

Trivia about the song Kandhon Se Milte Hain Kandhe [Film Version] by Shankar–Ehsaan–Loy

When was the song “Kandhon Se Milte Hain Kandhe [Film Version]” released by Shankar–Ehsaan–Loy?
The song Kandhon Se Milte Hain Kandhe [Film Version] was released in 2006, on the album “Lakshya”.
Who composed the song “Kandhon Se Milte Hain Kandhe [Film Version]” by Shankar–Ehsaan–Loy?
The song “Kandhon Se Milte Hain Kandhe [Film Version]” by Shankar–Ehsaan–Loy was composed by Ehsaan Noorani, Javed Akhtar, Loy Mendonsa, Shankar Mahadevan.

Most popular songs of Shankar–Ehsaan–Loy

Other artists of Pop