अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का [Duet]

Nikhil, Vinay

न दिन को सुकून है शाकिर
न रात को सुकून है
ये कैसा हमपे उम्र इश्क़ का जूनून है
जो रचाये है तूने हाथ मेहँदी से
वो मेहँदी नहीं है मेरे दिल का ख़ून है

अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
यार ने ही लुट लिया घर यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
यार ने ही लुट लिया घर यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का

मेरे प्यार वाले सभी फूल मुरझाये
कांटे फ़िज़ाओं वाले
मेरे हिस्से आ गए
मेरे प्यार वाले सभी फूल मुरझाये
कांटे फ़िज़ाओं वाले
मेरे हिस्से आ गए
रास न आया मुझे सपना बहार का
रास न आया मुझे सपना बहार का
यार ने ही लुट लिया घर यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
यार ने ही लुट लिया घर यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का

अश्क़ों की माला मेरे गले पेहना के
खुश है वो घर किसी और का बसा के
अश्क़ों की माला मेरे गले पेहना के
खुश है वो घर किसी और का बसा के
कर दिया खून देखो मेरे ऐतबार का
कर दिया खून देखो मेरे ऐतबार का
यार ने ही लुट लिया घर यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
यार ने ही लुट लिया घर यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का

नाज़ तेरे मर के भी हंस के उठाये है
अश्क़ों के मोती तेरी याद में बहाए है
नाज़ तेरे मर के भी हंस के उठाये है
अश्क़ों के मोती तेरी याद में बहाए है
सुन कभी शोर मेरी दिल की पुकार का
सुन कभी शोर मेरी दिल की पुकार का
यार ने ही लुट लिया घर यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
यार ने ही लुट लिया घर यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
यार ने ही लुट लिया घर यार का
यार ने ही लुट लिया घर यार का
यार ने ही लुट लिया घर यार का

Trivia about the song अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का [Duet] by Sonu Nigam

Who composed the song “अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का [Duet]” by Sonu Nigam?
The song “अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का [Duet]” by Sonu Nigam was composed by Nikhil, Vinay.

Most popular songs of Sonu Nigam

Other artists of Pop