Dekha Maine Sara Jahan

B.K.N. (lyricist)

[Intro]
देखा मैंने सारा जहाँ, तुझ सा ना देखा कहीं
ऐसा मुझको लगता है क्यूँ तू इस जहाँ की नहीं?

[Chorus]
ऐ, बहारों की जवानी, रूप की मलिका
तेरी आँखों से छलकता जो नशा हल्का
वो नशा तो दिल पे छाए, कैसे मुझको होश आए?
डर है तुझसे प्यार हो ना जाए

[Post-Chorus]
देखा मैंने सारा जहाँ, तुझ सा ना देखा कहीं
ऐसा मुझको लगता है क्यूँ तू इस जहाँ की नहीं?

[Verse 1]
ऐ, बहारों की जवानी, रूप की मलिका
तेरी आँखों से छलकता जो नशा हल्का
वो नशा तो दिल पे छाए, कैसे मुझको होश आए?
डर है तुझसे प्यार हो ना जाए

[Verse 2]
दोस्तों से तेरी बातें रोज़ करता हूँ मैं
नाम तेरा अब ले-ले कर आहें भरता हूँ मैं
जब से तू नज़र में आई, बेख़ुदी सी छाई है
हर जगह तुझे ही देखूँ, तेरी धुन समाई है

[Chorus]
ऐ, बहारों की जवानी, रूप की मलिका
तेरी आँखों से छलकता जो नशा हल्का
वो नशा तो दिल पे छाए, कैसे मुझको होश आए?
डर है तुझसे प्यार हो ना जाए

[Post-Chorus]
देखा मैंने सारा जहाँ, तुझ सा ना देखा कहीं
ऐसा मुझको लगता है क्यूँ तू इस जहाँ की नहीं?

[Verse 3]
सोचता हूँ, "तुझसे मिलकर मैं चुरा लूँ तुझको"
आज दिल की गहराई में आ छुपा लूँ तुझको
दिल्लगी ना कर तू मुझसे, दिल से दिल मिलाने आ
चैन क्यूँ चुराया करती? धड़कनें चुराने आ

[Chorus]
ऐ, बहारों की जवानी, रूप की मलिका
तेरी आँखों से छलकता जो नशा हल्का
वो नशा तो दिल पे छाए, कैसे मुझको होश आए?
डर है तुझसे प्यार हो ना जाए

[Post-Chorus]
देखा मैंने सारा जहाँ, तुझ सा ना देखा कहीं
ऐसा मुझको लगता है क्यूँ तू इस जहाँ की नहीं?

[Chorus]
ऐ, बहारों की जवानी, रूप की मलिका
तेरी आँखों से छलकता जो नशा हल्का
वो नशा तो दिल पे छाए, कैसे मुझको होश आए?
डर है तुझसे प्यार हो ना जाए

Trivia about the song Dekha Maine Sara Jahan by Sonu Nigam

When was the song “Dekha Maine Sara Jahan” released by Sonu Nigam?
The song Dekha Maine Sara Jahan was released in 2001, on the album “Yaad”.
Who composed the song “Dekha Maine Sara Jahan” by Sonu Nigam?
The song “Dekha Maine Sara Jahan” by Sonu Nigam was composed by B.K.N. (lyricist).

Most popular songs of Sonu Nigam

Other artists of Pop