Ek Bewafaa Hai

Sameer

ओ हो हे हो ये
(?)

यूँ नफरत से ना काटो को देखो
काम आएंगे
फकत फूलो से आयी गुल
दोस्ती अच्छी नहीं होती

मेरा दिल जिस दिल पे फ़िदा है
मेरा दिल जिस दिल पे फ़िदा है
एक बेवफा है, एक बेवफा है
एक बेवफा है, एक बेवफा है
हाँ मोहब्बत की, ये सज़ा है
हाँ मोहब्बत की, ये सज़ा है

तू बेवफा है, तू बेवफा है
तू बेवफा है, तू बेवफा है

मेरा दिल जिस दिल पे फ़िदा है
मेरा दिल जिस दिल पे फ़िदा है
एक बेवफा है, एक बेवफा है
हाँ बेवफा है, एक बेवफा है

कोई शीशा अगर टूटे
बड़ी आवाज़ होती है
मगर दिल टूट जाने की
सदा कोई नहीं सुनता

मैं दीवाना मैं दीवाना
मैं दीवानापन करता हूँ
उसकी यादों में जीता हूँ
उसकी चाहत में मरता हूँ
क्या हाल है मेरे इस दिल का
बेदर्द है वो क्या जानेगी
मैं लाख उसे समझाऊंगा
फिर भी ना कहना मानेगी
कितनी ज़ालिम उसकी अदा है
कितनी ज़ालिम उसकी अदा है

वो बेवफा है, तू बेवफा है
हाँ बेवफा है, एक बेवफा है
मेरा दिल जिस दिल पे फ़िदा है
मेरा दिल जिस दिल पे फ़िदा है
एक बेवफा है, एक बेवफा है
हाँ बेवफा है, एक बेवफा है

उसे भी नींद ना आये
वो भी जागे तमाम रात
वो भी किसीके प्यार में
तड़पे खुदा करे

उसने मुझको तड़पाया है
मैं भी उसको तड़पाऊंगा
मै आज भरी इस मेहफिल में
उसको रुस्वा कर जाऊंगा
एक आग लगी है सासों में
एक बेचैनी है आहो में
वो सर झुकाए बैठी है
देखो गैरो की बाहों में
हर घड़ी मुझे जिसका नशा है
हर घड़ी मुझे जिसका नशा है

एक बेवफा है, वो बेवफा है
हाँ बेवफा है, तू बेवफा है
मेरा दिल जिस दिल पे फ़िदा है
मेरा दिल जिस दिल पे फ़िदा है
एक बेवफा है, एक बेवफा है
एक बेवफा है, एक बेवफा है

हाँ मोहब्बत की, ये सज़ा है
हाँ मोहब्बत की, ये सज़ा है
तू बेवफा है, तू बेवफा है
तू बेवफा है, तू बेवफा है

(?)

Trivia about the song Ek Bewafaa Hai by Sonu Nigam

Who composed the song “Ek Bewafaa Hai” by Sonu Nigam?
The song “Ek Bewafaa Hai” by Sonu Nigam was composed by Sameer.

Most popular songs of Sonu Nigam

Other artists of Pop