Hum To Mohabbat Karega

ANU MALIK, MAJROOH SULTANPURI

ये हे हे हे हे हे हे हे

हम तो मोहब्बत करेगा हम तो मोहब्बत
हम तो मोहब्बत करेगा हम तो मोहब्बत

जबसे देखा तुमको ए जादूगर हसीन
उस दिन से तो यह दिल कही लगता ही नही
तबसे हाल क्या है कहु क्या
दिल है दीवाना तुम्हारा
करता भी क्या हाए बेचारा
दिल है दीवाना तुम्हारा

ओ जबसे देखा तुमको आइ जादूगर हसीन
तबसे मेरा भी दिल कही लगता नही कही
उस दिन से ना पूछो हुआ क्या
दिल है दीवाना तुम्हारा
करता भी क्या हाए बेचारा
दिल है दीवाना तुम्हारा

हम तो मोहब्बत करेगा हम तो मोहब्बत
हम तो मोहब्बत करेगा हम तो मोहब्बत

हे ई ये हा हा हा हा हा

हम तो मोहब्बत करेगा हम तो मोहब्बत
हम तो मोहब्बत करेगा हम तो मोहब्बत

मिलते ही यहा तो अभी से
हलचल बढ़ी है जलता है सीना

ओ हाथ लगा के ज़रा देखो
कैसा मुझे भी आए पसीना

ए मिलते ही यहा तो अभी से
हलचल बढ़ी है जलता है सीना

आ आ हाथ लगा के ज़रा देखो
कैसा मुझे भी आए पसीना

बुरा हाल दोनो का यारा
दिल है दीवाना तुम्हारा
करता भी क्या हाए बेचारा
दिल है दीवाना तुम्हारा

हम तो मोहब्बत करेगा हम तो मोहब्बत
हम तो मोहब्बत करेगा हम तो मोहब्बत

रही जो यही बेकरारी
अंजाम आगे जाने क्या होगा

अभी संभाला था जिगर को
के ऐसा धड़का यह दिल के तौबा

ओ ओ ओ रही जो यही बेकरारी
अंजाम आयेज जाने क्या होगा

अभी संभाला था जिगर को
के ऐसा धड़का यह दिल के तौबा

दिखने लगा दिन मे तारा
दिल है दीवाना तुम्हारा
करता भी क्या हाए बेचारा
दिल है दीवाना तुम्हारा

हम तो मोहब्बत करेगा हम तो मोहब्बत
हम तो मोहब्बत करेगा हम तो मोहब्बत

जबसे देखा तुमको ए जादूगर हसीन
उस दिन से तो यह दिल कही लगता ही नहीं
तबसे हाल क्या है कहु क्या
दिल है दीवाना तुम्हारा

करता भी क्या हाए बेचारा

दिल है दीवाना तुम्हारा

हम तो मोहब्बत करेगा हम तो मोहब्बत
हम तो मोहब्बत करेगा हम तो मोहब्बत

Trivia about the song Hum To Mohabbat Karega by Sonu Nigam

Who composed the song “Hum To Mohabbat Karega” by Sonu Nigam?
The song “Hum To Mohabbat Karega” by Sonu Nigam was composed by ANU MALIK, MAJROOH SULTANPURI.

Most popular songs of Sonu Nigam

Other artists of Pop