Ishq Mein Hum Tumhein Kya Batayein

Attaullah Khan Esakhelvi

इश्क़ में हम तुम्हे क्या बताये
किस कदर चोट खाये हुए है

इश्क़ में हम तुम्हे क्या बताये
इश्क़ में हम तुम्हे क्या बताये
किस कदर चोट खाये हुए है
इश्क़ में हम तुम्हे क्या बताये
किस कदर चोट खाये हुए है
मौत ने हमको
मौत ने हमको मारा है और हम
ज़िन्दगी के सताए हुए है
मौत ने हमको मारा है और हम
ज़िन्दगी के सताए हुए है
इश्क़ में हम तुम्हे क्या बताये

ए लहत अपनी मिटटी से केहेदे
दाग लगने न पाये कफ़न को
ए लहत अपनी मिटटी से केहेदे
दाग लगने न पाये कफ़न को
आज ही हमने हो आज ही हमने
आज ही हमने बदले है कपडे
आज ही हम नहाए हुए है
आज ही हमने बदले है कपडे
आज ही हम नहाए हुए है
इश्क़ में हम तुम्हे क्या बताये

सुर्ख आँखों में काजल लगा है
रुख पे ग़ाज़ा सजाये हुए है
सुर्ख आँखों में काजल लगा है
रुख पे ग़ाज़ा सजाये हुए है
ऐसे आए हे हो ऐसे आए है
ऐसे आए है मय्यत पे मेरी
जैसे शादी मैं आये हुए है
ऐसे आए है मय्यत पे मेरी
जैसे शादी मैं आये हुए है
इश्क़ में हम तुम्हे क्या बताये

दुश्मनो की शिकायत हमेशा
दोस्तों से गिला क्या करेंगे
दुश्मनो की शिकायत हमेशा
दोस्तों से गिला क्या करेंगे
कट चुके जिन हा कट चुके जिन
कट चुके जिन दरफतो के पत्ते
फिर कहा उनके साये हुए है
कट चुके जिन दरफतो के पत्ते
फिर कहा उनके साये हुए है

इश्क़ में हम तुम्हे क्या बताये (इश्क़ में हम तुम्हे क्या बताये)
किस कदर चोट खाये हुए है (किस कदर चोट खाये हुए है)
मौत ने हमको मारा है और (मौत ने हमको मारा है और)
हम ज़िन्दगी के सताए हुए है (हम ज़िन्दगी के सताए हुए है)
इश्क़ में हम तुम्हे क्या बताये है है है है

Trivia about the song Ishq Mein Hum Tumhein Kya Batayein by Sonu Nigam

Who composed the song “Ishq Mein Hum Tumhein Kya Batayein” by Sonu Nigam?
The song “Ishq Mein Hum Tumhein Kya Batayein” by Sonu Nigam was composed by Attaullah Khan Esakhelvi.

Most popular songs of Sonu Nigam

Other artists of Pop