Kaise Main Kahoon

Ajay Jhingran, Ravi Pawar

कैसे मैं कहूँ तुम क्या हो
तुम वो हसीन नगमा हो
जब भी जिसे गुनगुनाऊ
नया सा लगे जो ऊ ऊ
कैसे मैं कहूँ तुम क्या हो
तुम वो हसीन नगमा हो
जब भी जिसे गुनगुनाऊ
नया सा लगे जो ऊ ऊ

बस मैं हूँ और बस तू हैं
हरसू अब तू ही तू हैं
लम्हों में तेरी खुशबु हैं
ख्वाइश का आगाज़ तुम हो
अंजाम तुम हो

खाबों का दरियां हूँ
मुझसे जो कहता हो
कतरों में ही साहिल हैं ओ ओ
डुबों तो जरा ऊ ऊ
कल तो हैं एक सपना
बस यही पल हैं अपना
इस पल के दिल पे अपने ओ
साँसों के निशा ओ ओ
वोऊ वोऊ ओ ओ

जु जु येह

Trivia about the song Kaise Main Kahoon by Sonu Nigam

Who composed the song “Kaise Main Kahoon” by Sonu Nigam?
The song “Kaise Main Kahoon” by Sonu Nigam was composed by Ajay Jhingran, Ravi Pawar.

Most popular songs of Sonu Nigam

Other artists of Pop