खामोशियां गुनगुनाने लगी

MEHBOOB, A. R. RAHMAN

खामोशियां गुनगुनाने लगी
तनहाईयां मुस्कुराने लगी
खामोशियां गुनगुनाने लगी
तनहाईयां मुस्कुराने लगी

खामोशियां गुनगुनाने लगी
तनहाईयां मुस्कुराने लगी
सरगोशी करे हवा
चुपके से मुझे कहा
दिल का हाल बता
दिलबर से ना छूपा
सुनके बात ये शर्म से मेरी आँखे झूक जाने लगी
खामोशियां गुनगुनाने लगी
तनहाईयां मुस्कुराने लगी
सरगोशी करे हवा
चुपके से मुझे कहा
दिल का हाल बता
दिलबर से ना छूपा
सुनके बात ये शर्म से मेरी आँखे झूक जाने लगी

जाग उठा है सपना
किसका मेरे इन आँखों में
एक नई ज़िन्दगी शामिल हो रही साँसों में
किसी की आती है सदा हवाओं में(अहं)
किसी की बातें है दबी सी होठों में(अहं)
रातदिन मेरी आँखों में कोई परछाई लहराने लगी
खामोशियाँ गुनगुनाने लगी
तनहाईयाँ मुस्कुराने लगी
दिल का ये कारवां
यूँ ही था रवां दवां
मंजिल ना हमसफर
लेकिन ऐ मेहरबा
तेरी वो एक नजर कर गयी असर
दुनिया सवर जाने लगी

अहं अहं अहं
आ आ आ आ
बेखयाली में भी
आता है ख्याल तेरा
बेकरारी मेरी
करती है सवाल तेरा
तेरी वफाओं की
उम्मीदें है मुझको
तेरी निगाहों की
पनाह दे मुझको
सुन ऐ हमनशीं
आस ये तेरी
मुझको तड़पाने लगी
खामोशियाँ गुनगुनाने लगी
खामोशियाँ गुनगुनाने लगी
तनहाईयाँ मुस्कुराने लगी
तनहाईयाँ मुस्कुराने लगी
दिल का ये कारवां
यूँ ही था रवां दवां
मंजिल ना हमसफर(अहं)
लेकिन ऐ मेहरबा(अहं)
तेरी वो एक नजर कर गयी असर
दुनिया सवर जाने लगी
खामोशियाँ गुनगुनाने लगी (खामोशियाँ गुनगुनाने लगी)
तनहाईयाँ मुस्कुराने लगी (तनहाईयाँ मुस्कुराने लगी)

Trivia about the song खामोशियां गुनगुनाने लगी by Sonu Nigam

Who composed the song “खामोशियां गुनगुनाने लगी” by Sonu Nigam?
The song “खामोशियां गुनगुनाने लगी” by Sonu Nigam was composed by MEHBOOB, A. R. RAHMAN.

Most popular songs of Sonu Nigam

Other artists of Pop