Khullam Khulla Pyar

SANDESH SHANDILYA, KHILESH SHARMA

खुल्लम खुल्ला प्यार करे
करे कभी चोरी से
लेके तुझको साथ चले
जहाँ के पार कहीं पे

ए खुल्लम खुल्ला प्यार करे
करे कभी चोरी से
लेके तुझको साथ चले
जहाँ के पार कहीं पे

कभी तो है मोहब्बत
कभी तो है लफड़ा
कोई यहाँ है हल्का कोई तगड़ा

Time time की बात है प्यारे
मैंने रगडा या तू रगड़ा

चला करेगा साथ में यह
सब साथ रहेंगे दो दिल जब तक
संग तेरे कभी संग
मेरे ऐसी किसी आँख मिचौली

निकल रे बहिये संभल ले बहिये निकल रे बहिये रे
निकल रे बहिये संभल ले बहिये निकल रे बहिये रे
खुल्लम खुल्ला प्यार करे
करे कभी चोरी से
लेके तुझको साथ चले
जहाँ के पार कहीं पे
कभी तो है मोहब्बत
कभी तो है लफड़ा
कोई यहाँ है हल्का कोई तगड़ा

Time time की बात है प्यारे
मैं रगडा या तू रगड़ा
चला करेगा साथ में यह
सब साथ रहेंगे दो दिल जब तक
संग तेरे कभी संग मेरे
कैसी किसी आँख मिचौली
निकल रे बहिये संभल ले बहिये निकल रे बहिये रे (निकल रे बहिये संभल ले बहिये निकल रे बहिये रे)
निकल रे बहिये संभल ले बहिये निकल रे बहिये रे
आ आ आ

नहले पे दहला पड़ जाए
पड़े सोच में नेहला
कोई न जाने कौन आखरी
कौन यहाँ पे पहला

नहले पे दहला पड़ जाए
पड़े सोच में नेहला
कोई न जाने कौन आखरी
कौन यहाँ पर पहला
लगे यहाँ जो दाव कभी
दुनिया मुट्ठी में हो जाए

अरे पिटे जो मोहरा किस्मत का तो
सब मिटटी में मिल जाए
खेल पड़ा है अजब निराला
थोड़ा गड़बड़ थोड़ा आला

समझ सके तो समजे ले
यारा जीवन जैसे एक टिटोली

निकल रे बहिये संभल ले बहिये निकल रे बहिये रे
निकल रे बहिये संभल ले बहिये निकल रे बहिये रे

(?)

(?)

जान जान कर हमने जाना
बस इतना ही जाना
चार दिनों का चककर
सारा क्या अपना बेगाना

हो जान जान कर हम ने जाना
बस इतना ही जाना
चार दिनों का चक्कर
सारा क्या अपना बेगाना

खट्टी मीठी तकरार सब
यह तो चलती रहती है

प्यार की बातें लेकिन फिर
भी दिल में पलती रहती है

प्यार से है यह दुनिया प्यारी
और तो झूठी दुनिया दारी

सोला आना बात है सच्ची
दिल पे रखे हमने टोली

निकल रे बहिये संभल ले बहिये निकल रे बहिये रे
निकल रे बहिये संभल ले बहिये निकल रे बहिये रे
खुल्लम खुल्ला प्यार करे करे कभी चोरी से
लेके तुझको साथ चले जहाँ के पार कहीं पे
कभी तो है मोहब्बत कभी तो है लफड़ा
कोई यहाँ है हल्का कोई तगड़ा
Time time की बात है प्यारे
मैं रगडा या तू रगड़ा
चला करेगा साथ में यह (चला करेगा साथ में यह)
सब साथ रहेंगे दो दिल जब तक (सब साथ रहेंगे दो दिल जब तक)
संग तेरे कभी संग मेरे (संग तेरे कभी संग मेरे)
कैसी किसी आँख मिचौली
निकल रे बहिये संभल ले बहिये निकल रे बहिये रे
निकल रे बहिये संभल ले बहिये निकल रे बहिये रे
निकल रे बहिये संभल ले बहिये निकल रे बहिये रे
निकल रे बहिये संभल ले बहिये निकल रे बहिये रे बस्स

Trivia about the song Khullam Khulla Pyar by Sonu Nigam

Who composed the song “Khullam Khulla Pyar” by Sonu Nigam?
The song “Khullam Khulla Pyar” by Sonu Nigam was composed by SANDESH SHANDILYA, KHILESH SHARMA.

Most popular songs of Sonu Nigam

Other artists of Pop