Mera Dard Tum Na Samajh Sake

Attaullah Khan

मेरा दर्द तुम ना समझ सके
मेरा दर्द तुम ना समझ सके मुझे सख्त इसका मलाल है
जरा फिर समझ कर जवाब दो
जरा फिर समझ कर जवाब दो मेरी जिन्दगी का सवाल है
मेरा दर्द तुम ना समझ सके

मैं ये दिल के जख्मों को देखकर कभी हँसता हूँ कभी रोता हूँ
मैं ये दिल के जख्मों को देखकर कभी हँसता हूँ कभी रोता हूँ
मुझे दुश्मनों से गिला नहीं
मुझे दुश्मनों से गिला नहीं मेरे दोस्तों की ये चाल है
जरा फिर समझ कर जवाब दो मेरी जिन्दगी का सवाल है
मेरा दर्द तुम ना समझ सके

ऐ ज़माने फैसला कर मेरा ज़रा पास आ के तबाही का
ऐ ज़माने फैसला कर मेरा ज़रा पास आ के तबाही का
मैं ग़मों का जीता सबूत हूँ
मैं ग़मों का जीता सबूत हूँ वो खुशी की जिन्दा मिसाल है
जरा फिर समझ कर जवाब दो मेरी जिन्दगी का सवाल है
मेरा दर्द तुम ना समझ सके

यहाँ आँसू हैं मेरी लाश पर वहाँ तेरी डोली पे है खुशी
यहाँ आँसू हैं मेरी लाश पर वहाँ तेरी डोली पे है खुशी
यहाँ जिन्दगी को सवाल है
यहाँ जिन्दगी को सवाल है वहाँ जिन्दगी को कमाल है
जरा फिर समझ कर जवाब दो मेरी जिन्दगी का सवाल है
मेरा दर्द तुम ना समझ सके
मेरा दर्द तुम ना समझ सके

Trivia about the song Mera Dard Tum Na Samajh Sake by Sonu Nigam

Who composed the song “Mera Dard Tum Na Samajh Sake” by Sonu Nigam?
The song “Mera Dard Tum Na Samajh Sake” by Sonu Nigam was composed by Attaullah Khan.

Most popular songs of Sonu Nigam

Other artists of Pop