Mera Dil Chaaye

Sonu Nigam

मेरा दिल चाहे तुमको जितना
ना किसी चाहा मैने इतना
मेरा दिल चाहे तुमको जितना
ना किसी चाहा मैने इतना
धड़कनो में तुम हो समाए
बिन तुम्हारे जिया नही जाए
मेरा दिल चाहे तुमको जितना
ना किसी चाहा मैने इतना
मेरा दिल चाहे तुमको जितना
ना किसी चाहा मैने इतना
धड़कनो में तुम हो समाए
बिन तुम्हारे जिया नही जाए
मेरे तुम पास हो
कभी तो यह काश हो
यह मेरे प्यार का
तुमको भी एहसास हो
कितना तड़ापु यह तो बताओ
अब तो मेरी बाहों में आओ
मेरा दिल चाहे तुमको जितना
ना किसी चाहा मैने इतना
मेरा दिल चाहे तुमको जितना
ना किसी चाहा मैने इतना
धड़कनो में तुम हो समाए
बिन तुम्हारे जिया नही जाए

तुम्हारी याद के
महकते आँचल तले
पता ना यह चले
कब रात हो कब दिन ढले
कभी जादू ऐसा हुआ है
यूँ लगा है तुमने च्छुवा है
मेरा दिल चाहे तुमको जितना
ना किसी चाहा मैने इतना
मेरा दिल चाहे तुमको जितना
ना किसी चाहा मैने इतना
धड़कनो में तुम हो समाए
बिन तुम्हारे जिया नही जाए

Most popular songs of Sonu Nigam

Other artists of Pop