Mere Dil Mein Rehne Wali

Faiz Anwar

मेरे दिल में रहने वाली मुझे अपना कहने वाली
मेरे दिल में रहने वाली मुझे अपना कहने वाली
धड़कनों का एहसास तू है
हर इक लम्हा मेरे पास तू है
तेरे सिवा ना चाहत है कोई न है कोई अरमां
ओ मेरी जान मेरी जान मेरी जान
मेरी जान मेरी जान मेरी जान

हम्म बोहत चाहने लगा हूँ मेरी जां तुझे हां
के अब आज़मा रही है मोहब्बत मुझे
कैसा है ये मेरा दीवानापन
कैसा है ये मेरा दीवानापन
हर तरफ़ है तेरा नज़ारा तुझको पाया तो दिल पुकारा
तेरे सिवा ना चाहत है कोई न है कोई अरमां
ओ मेरी जान मेरी जान मेरी जान (मेरी जान)
मेरी जान मेरी जान मेरी जान (मेरी जान)

लरज़ते लबों से तेरा वो कहना सनम हो
मेरे साथ साथ हर पल तू रहना सनम
तेरे बिन मुझे अब नहीं जीना
तेरे बिन मुझे अब नहीं जीना
किस जनम का ये सिलसिला है
तू मिली तो सब कुछ मिला है
तेरे सिवा ना चाहत है कोई न है कोई अरमां
ओ मेरी जान मेरी जान मेरी जान (मेरी जान)
मेरी जान मेरी जान मेरी जान (मेरी जान)
मेरे दिल में रहने वाली मुझे अपना कहने वाली
मेरे दिल में रहने वाली मुझे अपना कहने वाली
धड़कनों का एहसास तू है
हर इक लम्हा मेरे पास तू है
तेरे सिवा ना चाहत है कोई न है कोई अरमां
ओ मेरी जान मेरी जान मेरी जान (ओ मेरी जान)
मेरी जान मेरी जान मेरी जान (मेरी जान)

Trivia about the song Mere Dil Mein Rehne Wali by Sonu Nigam

When was the song “Mere Dil Mein Rehne Wali” released by Sonu Nigam?
The song Mere Dil Mein Rehne Wali was released in 2000, on the album “Jaan ”.
Who composed the song “Mere Dil Mein Rehne Wali” by Sonu Nigam?
The song “Mere Dil Mein Rehne Wali” by Sonu Nigam was composed by Faiz Anwar.

Most popular songs of Sonu Nigam

Other artists of Pop