Nazaren Mil Jaati

Anand Raj, Milind Sagar, Shyam Anuragi

ओह ओह हो हो हो हा हा हा
हे हे हे हे हे हे हे

नज़रे मिल जाती है
दिल भी खो जाता है
नज़रे मिल जाती है
दिल भी खो जाता है

जाने अनजाने कोई
अपना हो जाता है

ऐसा क्यों होता है
इतना बता दे कोई

ऐसा क्यों होता है
ऐसा क्यों होता है

नज़रे मिल जाती है
दिल भी खो जाता है

जाने अनजाने कोई
अपना हो जाता है

आ आ आ आ

चाहत की लहरों में तूफानी
हलचल है जानम ओ जानम

ऐसे ही मिलने को कहना है
सतरंगी मौसम ये मौसम

आ प्यार में
कुछ ना किसी से कहे हम

बस यूँ मिले ना हो
मोहब्बत कभी कम

जागे जागे जागे
जागे अरमां दिल के
तुझमे सामा के
मोहब्बत जगाने लगे

मेरा दीवानापन
मुझको तरसाता है

रहे रहे दिल को कोई
पागल कर जाता है

हर एक नज़ारे में देखूं
तुम्हारा ही चेहरा ये चेहरा

होने लगा है मोहब्बत का
रंग और गहरा रंग गहरा आ आ आ

आ झूम ले पल ये
नहीं इंतज़ार का

तुम पास हो दे दो
नशा अब करार का

तुम जो बोलो तुम जो
बोलो हम वो माने
बस प्यार का यार
इक़रार बन जाएँ हम

एक पल में सदियो का
हमदम बन जाता है

नज़रे मिल जाती है
दिल भी खो जाता है

जाने अनजाने कोई
अपना हो जाता है

ऐसा क्यों होता है
इतना बता दे कोई

ऐसा क्यों होता है
ऐसा क्यों होता है

Trivia about the song Nazaren Mil Jaati by Sonu Nigam

Who composed the song “Nazaren Mil Jaati” by Sonu Nigam?
The song “Nazaren Mil Jaati” by Sonu Nigam was composed by Anand Raj, Milind Sagar, Shyam Anuragi.

Most popular songs of Sonu Nigam

Other artists of Pop