Pagal Hoon Main

Nusrat Badr, Sandeep Chowta

चाँदनी की ना तो चाहत हैं
चाँद की भी ना ज़रूरत हैं
मुझे चाहा तुझे तेरी यह जवानी हैं जुनूनी आसमानी
पागल हूनमैन या दीवाना
चाहे कहे तू बेगाना
दीवाना तेरे प्यार में

बदल हटा और तू मिला रोशन यह दिल हो गया हैं
तू आँख से ओझल हुआ और दिल मेरा बुझ गया हैं
बदल हटा और तू मिला रोशन यह दिल हो गया हैं
तू आँख से ओझल हुआ और दिल मेरा बुझ गया हैं
रोशनी की ना तो चाहत हैं ना सीतरो की ज़रूरत हैं
तुझे चाहा तुझे तेरी यह जवानी हैं जुनूनी आसानी रानी
पागल हू मैं यह दीवाना
चाहे कहे तू बेगाना
दीवाना तेरे प्यार में

यह घनी ज़ूलफें ज़रा चेहरे से तू हटा
नर्म नाज़ुक शर्मों हया सब फलको से तू गिरा
मदहोशी से तूने अभी मुझको जो अपना कहा हैं
खामोशिया गाने लगी सन्नाटा कहने लगा हैं
हो मदहोशी से तूने अभी मुझको जो अपना कहा हैं
खामोशिया गाने लगी सन्नाटा कहने लगा हैं रानी
अब किसीकि भी ना चाहत हैं
तू भी ना जाने तेरी ज़रूरत हैं
मुझे चाहा तुझे तेरी यह जवानी हैं जुनूनी आसमानी रानी
पागल हू मैं यह दीवाना
चाहे कहे तू बेगाना
दीवाना तेरे प्यार में
चाँदनी की ना तो चाहत हैं
चाँद की भी ना ज़रूरत हैं
मुझे चाहा तुझे तेरी यह जवानी हैं जुनूनी आसमानी
पागल हू मैं यह दीवाना
चाहे कहे तू बेगाना
पागल हू मैं यह दीवाना
चाहे कहे तू बेगाना
दीवाना तेरे प्यार में

Trivia about the song Pagal Hoon Main by Sonu Nigam

Who composed the song “Pagal Hoon Main” by Sonu Nigam?
The song “Pagal Hoon Main” by Sonu Nigam was composed by Nusrat Badr, Sandeep Chowta.

Most popular songs of Sonu Nigam

Other artists of Pop