Sawan Ki Rut Hai

Ravi Chopra

ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ
सावन की रुत है आजा माँ
हम झूला तुझे झुलाएंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको (ओ ओ ओ)
मेहंदी हाथों में लगायेंगे (ओ ओ ओ)
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे
ओ ओ ओ ओ
सावन की रुत है आजा माँ
हम झूला तुझे झुलाएंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे
सावन की रुत है आजा माँ
हम झूला तुझे झुलाएंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे
ओ ओ ओ ओ

कोई भेट करेगा चुनरी
कोई पहनायेगा चूड़ी
माथे पे लगाएगा माँ
कोई भक्त तिलक सिन्दूरी
कोई भेट करेगा चुनरी
कोई पेहनायगा चूड़ी
माथे पे लगाएगा माँ
कोई भक्त तिलक सिन्दूरी
कोई लिए खड़ा है पायल
लाया है कोई कंगना
जिन राहों से आएगी
माँ तू भक्तों के अँगना
हम पलकें वहाँ बिछायेंगे
ओ ओ ओ ओ
सावन की रुत है आजा माँ
हम झूला तुझे झुलाएंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको
ओ ओ ओ
मेहंदी हाथों में लगायेंगे
ओ ओ ओ ओ
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे
ओ ओ ओ ओ ओ

ता रा रा रा
माँ अम्बुआ की डाली पे
झुला भक्तों ने सजाया
चंदन की बिछाई चौकी
श्रद्धा से तुझे बुलाया
माँ अम्बुआ की डाली पे
झुला भक्तों ने सजाया
चंदन की बिछाई चौकी
श्रद्धा से तुझे बुलाया
अब छोड़ ये आँख मे चोली
आजाओ मैया भोली
हम तरस रहे हैं कब से
सुनने को तेरी बोली
कब तेरा दर्शन पाएंगे
ओ ओ ओ ओ
सावन की रुत है आजा माँ
हम झूला तुझे झुलाएंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको (ओ ओ ओ ओ)
मेहंदी हाथों में लगायेंगे (ओ ओ ओ ओ)
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे
सावन की रुत है आजा माँ
हम झूला तुझे झुलाएंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे
ओ ओ ओ ओ

लाखों है रूप माँ तेरे
चाहे जिस रूप में आजा
नैनों की प्यास बूझाजा
बस एक झलक दिखला जा
लाखों है रूप माँ तेरे
चाहे जिस रूप में आजा
नैनों की प्यास बूझाजा
बस एक झलक दिखला जा
झूले पे तुझे बिठाके
तुझे दिल का हाल सुना के
फिर मेवे और मिश्री का
तुझे प्रेम से भोग लगा के
तेरे भवन पे छोड़ के आयेंगे
ओ ओ ओ ओ
सावन की रुत है आजा माँ
हम झूला तुझे झुलाएंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको (ओ ओ ओ ओ)
मेहंदी हाथों में लगायेंगे (ओ ओ ओ ओ)
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे
ओ ओ ओ ओ ओ
सावन की रुत है आजा माँ
हम झूला तुझे झुलाएंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे
ओ ओ ओ ओ

Trivia about the song Sawan Ki Rut Hai by Sonu Nigam

Who composed the song “Sawan Ki Rut Hai” by Sonu Nigam?
The song “Sawan Ki Rut Hai” by Sonu Nigam was composed by Ravi Chopra.

Most popular songs of Sonu Nigam

Other artists of Pop