Sun Mere Sasure Main

Sameer

सुन मेरे ससुरे मैं तुझको झुकाऊँगा
घुटनो पे लाऊँगा
तेरी बंदूक मैं, तेरी बंदूक मैं, तुझपे चलाऊँगा
जितना सताया मुझे उतना सताऊँगा
आँख दिखाता है रौब जमाता है
जब देखो लड़ता है, कितना अकड़ता है
तेरी अकड़ सारी पल मे मिटाऊँगा
छोड़ो छोड़ो जी तकरार छोड़ो
तुम दिलों को मोहब्बत से जोड़ो
अरे छोड़ो छोड़ो जी तकरार छोड़ो
तुम दिलों को मोहब्बत से जोड़ो

तूने मुझे देखा है तूने मुझे जाना है
मेरी बंदूक का लोहा भी माना है
किस मे है दम यहाँ ठेहरे जो मेरे आगे
मेरे आगे आना नही मुझसे टकराना नही
तेरे घर रेहता है पिता है ख़ाता है
उपर से तेरी बैंड बजता है
कैसे कैसे नाच ये तुझको नचाता है

ऐसे रूठों ना तुम मान जाओ
आके इनको गले से लगाओ
अरे ऐसे रूठों ना तुम मान जाओ
आके इनको गले से लगाओ हाँ

ताव दिलाएगा मुझको जलाएगा
सोए शेर को अगर तू जगाएगा
गिधड़ बाद मे बड़ा पछताएगा
कितना करेगा चल आज नही तो कल
घोड़ी मंगाएगा सेहरा सजाएगा
भोपूँ बजाएगा नाचेगा गाएगा
अपना दामाद तू मुझको बनाएगा

तूने मुझे गिधड़ केहके पुकारा है
थप्पड़ तूने मेरे गाल पे मारा है
गबरू जवान को तूने ललकारा है
तुझको बचाने यहाँ कोई ना आएगा
मौत के घाट मे तुझको उतारूँगा
आज तुझे बेमौत ही मारूँगा
मुकी खाएगा बच नही पाएगा

देखो बंदूक यूं ना चलाओ
तुम सितम यूं ना अपनो पे ढाओ
ओ देखो बंदूक यूं ना चलाओ
तुम सितम यूं ना अपनो पे ढाओ

अरे जो ना हुआ वो करके दिखाएगा
अपनी ही बेटी को विधवा बनाएगा
तू उसका सिंदूर मिटाएगा
मातम अपने घर मे मनाएगा

ऐसा किया जो तूने रपट लिखाएँगे
पुलिस बुलाएँगे थाने भिजवाएँगे
सारी उमर तुझे चक्की पिसाएँगे
चक्की पिसाएँगे, चक्की पिसाएँगे, चक्की पिसाएँगे

मेरी आनबान मेरी शान देख
ताक़त मेरी तू नादान देख
अच्छा नही है तेरा नसीब
तू बन गया है तेरा रकीब
तेरी मौत तेरे करीब है
बचना तेरा मुश्किल है जा रे जा
सब देते यहाँ मुझको सलामी
सब करते यहाँ मेरी गुलामी
तखतो ताज मेरे आगे झुके हैं
तूफान भी मेरे आगे रुके हैं
तुझको बताना मुझको ये आज है
सारे शहर मे मेरा ही राज है
मेरा ही राज है, मेरा ही राज है, मेरा ही राज है

Trivia about the song Sun Mere Sasure Main by Sonu Nigam

Who composed the song “Sun Mere Sasure Main” by Sonu Nigam?
The song “Sun Mere Sasure Main” by Sonu Nigam was composed by Sameer.

Most popular songs of Sonu Nigam

Other artists of Pop