Teri Galiyon Mein

SAWAN KUMAR, TIM POTTIER, USHA KHANNA

तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम, आज के बाद
तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम, आज के बाद
तेरे मिलने को ना आएंगे सनम, आज के बाद
तेरी गलियों में

तू मेरा मिलना
तू मेरा मिलना समझ लेना एक सपना था
तुझको अब मिल ही गया जो तेरा अपना था
तू मेरा मिलना समझ लेना एक सपना था
तुझको अब मिल ही गया जो तेरा अपना था
हम को दुनिया में समझना ना सनम, आज के बाद
तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम, आज के बाद
तेरी गलियों में

घिर के आएंगी
घिर के आएंगी घटाएं फिर से सावन की
तुम तो बाहों में रहोगी अपने साजन की
घिर के आएंगी घटाएं फिर से सावन की
तुम तो बाहों में रहोगी अपने साजन की
गले हम ग़म को लगाएंगे सनम, आज के बाद
तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम, आज के बाद
तेरे मिलने को ना आएंगे सनम, आज के बाद
तेरी गलियों में

Trivia about the song Teri Galiyon Mein by Sonu Nigam

Who composed the song “Teri Galiyon Mein” by Sonu Nigam?
The song “Teri Galiyon Mein” by Sonu Nigam was composed by SAWAN KUMAR, TIM POTTIER, USHA KHANNA.

Most popular songs of Sonu Nigam

Other artists of Pop