Tujhe Choone Ko Dil Kare

Faiz Anwar

ओ प्रिया जब जब तू मेरे सामने आती है
मेरे दिल में इक अजीब सी हलचल होने लगती है
तू मेरा प्यार मेरी पूजा मेरी ज़िंदगी है
आ देख देख तू मेरा पागलपन
कि मैं हर चेहरे में तेरा चेहरा तलाश करता हूँ
ये मुझे क्या हो गया है
क्या कहूं बस तुझे छूने को दिल करे
तुझे पाने को दिल करे बस

तुझे छूने को दिल करे
तुझे पाने को दिल करे
तुझे छूने को दिल करे
तुझे पाने को दिल करे
जो बात मेरे दिल में छुपी
जो बात मेरे दिल में छुपी
वो बताने को दिल करे
ओ प्रिया प्रिया (ओ प्रिया प्रिया)
तुझे छूने को दिल करे
तुझे पाने को दिल करे

ये रूप महका ये ज़ुल्फ़ बिखरी
ये दिल लुभाना तेरा
मदहोश मुझको करने लगा है
यूं मुस्कुराना तेरा
यूं मुस्कुराना तेरा
तेरी धड़कन में आज तो
बस जाने को दिल करे

जज़्बात दिल के फिर आज बदले
मौसम है रंगों भरा
फूलों के जैसे खिलते बदन को
आ चूम लूं मैं ज़रा
आ चूम लूं मैं ज़रा
तुझे छूने को दिल करे
तुझे पाने को दिल करे
तुझे छूने को दिल करे
तुझे पाने को दिल करे
जो बात मेरे दिल में छुपी
जो बात मेरे दिल में छुपी
वो बताने को दिल करे
ओ प्रिया प्रिया (ओ प्रिया प्रिया)

Trivia about the song Tujhe Choone Ko Dil Kare by Sonu Nigam

When was the song “Tujhe Choone Ko Dil Kare” released by Sonu Nigam?
The song Tujhe Choone Ko Dil Kare was released in 2000, on the album “Jaan ”.
Who composed the song “Tujhe Choone Ko Dil Kare” by Sonu Nigam?
The song “Tujhe Choone Ko Dil Kare” by Sonu Nigam was composed by Faiz Anwar.

Most popular songs of Sonu Nigam

Other artists of Pop