Lootere Aa Gaye

Raj Shekhar

बाबू इस संसार में
भाँति भाँति के लोग
कोई खाते बस रात दिन
कोई लगवे भोग

जगमग दिन में अंधेरे छा गये
जगमग दिन में अंधेरे छा गये
गाओं बसने से पहले लूटेरे आ गये
गाओं बसने से पहले लूटेरे आ गये…
साँप हैं बनके
सपेरे आ गये
साँप हैं बनके
सपेरे आ गये
गाओं बसने से पहले लूटेरे आ गये
गाओं बसने से पहले लूटेरे आ गये
गाओं बसने से पहले लूटेरे आ गये
गाओं बसने से पहले लूटेरे आ गये

तू डाल डाल
तो पात पात में हूँ
तेरी कुंडली पे
अब साढ़े साथ में हूँ
सारी सीढ़ियाँ तेरी खिचली मेने
निनयनवे पे
बैठा साँप में हूँ
तू है उन्नीस बीस हूँ मैं
तेरी दिल की टीस हूँ में
बीस है तू हूँ में बाइस
पूरी ना हो तेरी ख्वाहिश
फहोकट के खाने जो पेड़े आ गये
फहोकट के खाने जो पेड़े आ गये
गाओं बसने से पहले लूटेरे आ गये
गाओं बसने से पहले लूटेरे आ गये
गाओं बसने से पहले लूटेरे आ गये
गाओं बसने से पहले लूटेरे आ गये

Trivia about the song Lootere Aa Gaye by Vishal Mishra

Who composed the song “Lootere Aa Gaye” by Vishal Mishra?
The song “Lootere Aa Gaye” by Vishal Mishra was composed by Raj Shekhar.

Most popular songs of Vishal Mishra

Other artists of Film score