Better life

Faisal Sheikh

Yes I'm chasing the better life
Chasing, no money, no fame
Chasing a better life, better life
Yes I'm chasing the better life
Chasing, no money, no fame
Chasing a better life, better life
है कला की कदर, आयेज जो बढ़ रहा है मा की दुआ'ओं का असर
चुना है आबर, जज़्बा है काफ़ी बस रखा है तोड़ा सा सबर
मुश्किल है सफ़र, पूरा करूँगा, मैं रहूँगा अगर (मैं रहूँगा अगर)
काफ़ी मुझपे है निगे पर मेरी शुरू से मंज़िल पे है नज़र (उूओ-ऊ)
देखे जो आँख'ओं ने पुर करने निकल गया वो ख्वाब मेरे
गुनाह की माफी मैं मांगू खुदा मिटा दे सारे दाग मेरे, दिल क
देखे जो आँख'ओं ने पुर करने निकल गया वो ख्वाब मेरे
गुनाह की माफी मैं मांगू, खुदा मिटा दे सारे दाग मेरे, दिल के
अपने के चेहरे है याद पर साथ जो आए चेहरे सब नये थे
कभी नि भूलूंगा पस्त के मतलबी लोगो मे हम भी तो रहे थे
लफ़्ज़ों से कर दूं बयान तो, महसूस करोगे क्या दर्द भी सहे थे
साँपों को पाला था मैने तो लिपटने आए थे वो मेरे गले से
मिले तो बोहट पर मिला नि ऐसा जो लगाए मेरे को गले से (गले से)
मिले ज़ख़्म पर दिए नि दावा, यहाँ डाले नमक खाली जले पे
सुना दो उनको सज़ा, बुला दो उनको कटघरे पे
छोटी सी उमर मे देखा है बोहट, ऐतबार नि बचा है सगे पे
नफ़रत से मिली ताक़त, प्यार बना कमज़ोरी मेरी (कमज़ोरी मेरी)
सच हमेशा है जीत'ता, जानता हूँ जीत होगी मेरी
नफ़रत से मिली है ताक़त पर प्यार बना कमज़ोरी मेरी
सच हमेशा है जीत'ता, जानता हूँ जीत होगी मेरी
देखा है मैने गवाह ये इतिहास वही आज़माए जो जाने सब राज़
वही है काँटे, जिसे देते हाथ है
वही है साथ, जो लगे ख़ास है
उपर से डोर हूँ ज़्यादा नि टच मे
भरोशा किसी पे बचा नि अब है
किसी पे ज़ाया नि करता हूँ वक़्त मैं
आयेज कौन खड़ा जब बुरा था वक़्त ये?
देखे जो आँख'ओं ने पुर करने निकल गया वो ख्वाब मेरे
गुनाह की माफी मैं मांगू खुदा मिटा दे सारे दाग मेरे, दिल क
देखे जो आँख'ओं ने पुर करने निकल गया वो ख्वाब मेरे
गुनाह की माफी मैं मांगू, खुदा मिटा दे सारे दाग मेरे, दिल के
Yes I'm chasing the better life
Chasing, no money, no fame
Chasing a better life, better life
Yes I'm chasing the better life
Chasing, no money, no fame
Chasing a better life, better life

Trivia about the song Better life by Young Galib

When was the song “Better life” released by Young Galib?
The song Better life was released in 2022, on the album “Unlock - EP ”.
Who composed the song “Better life” by Young Galib?
The song “Better life” by Young Galib was composed by Faisal Sheikh.

Most popular songs of Young Galib

Other artists of